खरसिया। सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम करुवाडीह में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा के छठवें दिन 09 मई 2024 को श्रृंगार की सुप्रसिद्ध कवयित्री प्रियंका गुप्ता प्रिया जी के संयोजन में विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस कवि सम्मेलन में रायपुर से सुप्रसिद्ध गीतकार रमेश विश्वहार, मुंगेली से वीर रस के धुरंधर कवि देवेन्द्र परिहार, बेमेतरा से हास्य व्यंग्य के सशक्त कवि रामानंद त्रिपाठी, बरमकेला से श्रृंगार कवि कमलेश यादव, खरसिया से पुरुषोत्तम गुप्ता (माहिया एवं मुक्तक) एवं सुप्रसिद्ध श्रृंगार कवयित्री प्रियंका गुप्ता ‘प्रिया’ ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी।
उक्त श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन ग्राम करुवाडीह के सेवानिवृत्त शिक्षक ठंडा राम गुप्ता जी द्वारा किया गया है जिसमे कथावाचक के रुप में आचार्य श्री मनोज कुमार तिवारी जी चित्रोत्पला साराडीह के द्वारा कथा का सुंदर वाचन किया जा रहा है।
कवि सम्मेलन में काव्यपाठ का शुभारंभ करते हुए सर्वप्रथम कमलेश यादव ने नए अंदाज में अपने श्रृंगारिक मुक्तकों से सबको आनंदित किया तो दूसरी ओर वीर रस के कवि देवेन्द्र परिहार ने अपने शानदार पंक्तियों से सुधि श्रोताओं में देशप्रेम का संचार किया। हास्य व्यंग्य के कवि रामानंद त्रिपाठी ने अपने चुटिली कविताओं से सबको गुदगुदाया तो वहीं पुरुषोत्तम गुप्ता ने अपने पैरोडी और मुक्तकों से सबको लोटपोट किया। कवि सम्मेलन के मुख्य आकर्षण रहे रमेश विश्वहार जी जिन्होंने अपने शानदार छत्तीसगढ़ी गीतों से उपस्थित सभी श्रोताओं का मन मोह लिया। विशेष कर ‘हम तो ममा अन भगवान राम के’ की प्रस्तुति ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। कवि सम्मेलन में हास्य की पंक्तियों और चुटकुलों के साथ आ प्रियंका गुप्ता ‘प्रिया’ जी ने शानदार संचालन किया। अंत में आचार्य मनोज तिवारी जी द्वारा सभी को अंगवस्त्र, श्रीफल एवं गीता भेंट कर सम्मानित किया गया और कवि सम्मेलन के सुंदर आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में भुवन गुप्ता, नंदकुमार गुप्ता, सत्यनारायण गुप्ता, नितेश गुप्ता एवं समस्त गुप्ता परिवार का सहयोग रहा।