रायगढ़। रायगढ़ के प्रतिष्ठित सबमरसिबल वर्कशॉप चन्दन इलेक्ट्रिकल वर्क्स के संचालक एवं वारिष्ठ बोर मिस्त्री श्री सोमदत्त पटेल एवं गृहणी श्रीमती सुमित्रा पटेल के पुत्र चंद्रभान पटेल ने आईबीपीइस स्पेशलिस्ट अफसर प्रतियोगी परीक्षा में राजभाषा अधिकारी के पद पर चयनित होकर अपने माता पिता के सपने को साकार किया है। 41 पदों के लिए केंद्रीय स्तर में हुई इस भर्ती परीक्षा में छत्तीसगढ़ से अकेले चंद्रभान पटेल ने इस मुकाम हो हासिल किया है, जिसका प्रारम्भिक परीक्षा बिलासपुर, मुख्य परीक्षा रायपुर और साक्षात्कार भोपाल में सम्पन्न हुआ। इस उपलब्धि को हासिल करने वाले चंद्रभान पटेल ने अपनी तैयारी घर पर रहकर ही घर और दुकान की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए स्वाध्याय से ही लक्ष्य को हासिल किया। चंद्रभान ने अपनी प्राथमिक शिक्षा ज्ञान गंगा आदर्श विद्यालय रायगढ़ से और उसके बाद की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय रायगढ़ से पूरी की। इन्होंने स्नातक की शिक्षा श्री शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई से पूर्ण किया। चंद्रभान पटेल ने मीडिया से बात करते हुये अपनी सफलता को पूर्ण रूप से अपने माता – पिता के चीर तपस्या का फल बताया, जिन्होंने शुरू से रायगढ़ में विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए अभावों में भी अच्छी शिक्षा दिलायी और लगातार पढऩे के लिए प्रेरित किया, साथ ही इनके मित्र स्वराज साय के महत्वपूर्ण योगदान को भी याद किया जिनके सहयोग बिना यह सफर संभव नहीं था। चंद्रभान पटेल अपने माता और पिता दोनों के परिवार से अधिकारी पद चयनित होने वाले पहले व्यक्ति हैं। कोरियादादर (गोपालपुर) रायगढ़ निवासी चंद्रभान पटेल एक उम्दा शायर भी हैं जो विगत 2021 में छत्तीसगढ़ युवा कलमकार की खोज के विजेता रह चुके हैं। इस उपलब्धि से इन्होंने अपने ग्राम शहर समाज तथा साहित्यिक परिवार का नाम रोशन किया है। जिससे पूरे क्षेत्रवासी, सामाजिक बन्धु तथा साहित्यिक परिवारजनों से चंद्रभान पटेल को बधाइयों का तांता लगा हुआ है।
बोर मिस्त्री का बेटा चंद्रभान बना अफसर

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
