जशपुरनगर। दमेरा सडक़ निर्माण की खराब गुणवत्ता को लेकर की शिकायत की गई है। इस पर पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियन्ता केके पीपरी ने जांच समिति बना दी है। इस जांच समिति में रायपुर पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता पवन अग्रवाल, रायगढ़ पीडब्ल्यूडी संभाग के कार्यपालन अभियंता अमित कश्यप, सारंगढ़ पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता के विग्नेश, रायगढ़ पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता ध्रुव कुमार प्रधान शामिल हैं। टीम को 10 के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। मामले में बीजेपी नेता नितिन राय ने शिकायत की है।
दमेरा सडक़ का निर्माण जंगल में अतिक्रमण की शिकायत पर रोक दिया गया था। निर्माणाधीन दमेरा चराईडांड सडक़ का निर्माण कार्य पूरा हो जाने से जिला मुख्यालय जशपुर से राजधानी रायपुर, संभाग मुख्यालय अंबिकापुर और बिलासपुर की दूरी कम से कम 15 किलोमीटर तक कम हो जाएगी। वर्तमान में कटनी गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग से जशपुर से कुनकुरी तक 42 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। इसमें लोरो घाट, लोरो दोफा होते हुए लोग चराईडांड तक पहुंचते हैं। दमेरा सडक़ पूर्ण होने पर जशपुर से सीधा चराईडांड पहुंचा जा सकता है। साथ ही सडक़ पर ट्रैफिक भी नहीं होता है।
दमेरा सडक़ : घटिया निर्माण की शिकायत के बाद जांच टीम बनी
