रायगढ़। रेलवे स्टेशन के स्टालों में दस दिन बाद रेल नीर पहुंची है, जिससे शनिवार से पानी मिलना शुरू हुआ है। ऐसे में अब जहां यात्रियों को पानी उपलब्ध हुआ तो वहीं स्टाल संचालक भी राहत की सांस ली है।
उल्लेखनीय है कि रेलवे स्टेशन के स्टालों में विगत 10 दिनों से रेल नीर की सप्लाई बंद पड़ी थी, जिसको लेकर संचालक लगातार डिमांड लगा रहे थे, लेकिन संबंधित विभाग द्वारा ध्यान नहीं देने के कारण पानी किल्लत हो गई थी। वहीं विगत तीन-चार दिनों से स्थिति ऐसी हो गई थी कि स्टालों में एक भी बोतल पानी नहीं था, जिससे सफर करने वाले यात्री प्लेटफार्म पर लगे नलों से गर्म पानी लेकर लौट रहे थे। साथ ही इस पानी के लिए भी कतारबद्ध होना पड़ा रहा था। जिसको लेकर नाराजगी दिखने लगे थी। ऐसे में लगातार मांग के बाद शनिवार को बिलासपुर से 500 पेटी रेल पहुंचा है, जिससे सभी स्टाल संचालकों को करीब 50-50 पेटी वितरण किया गया है। जिसके बाद से यात्री व स्टाल संचालक राहत की सांस ली है। इस संबंध में स्टाल संचालकों का कहना है कि मांग के अनुसार अभी भी पानी नहीं पहुंच पाया है। ऐसे में अब जो पानी उनको उपलब्ध कराया गया है, वह इस समय मात्र दो दिन का ही है, अगर दो दिन में फिर से पानी नहीं आया तो समस्या हो जाएगी। क्योंकि इन दिनों ट्रेन आते ही यात्री पानी के लिए पहुंच रहे हैं। इस संबंध में स्टाल संचालकों ने बताया कि शनिवार को रेलवे द्वारा मात्र 50 पेटी ही पानी दिया गया है। ऐसे में अब फिर से 100 पेटी के लिए डिमांड लगाया गया है, लेकिन अब यह डिमांड कब तक पूरा होगा। कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसे में अगर दो दिनों के अंदर में पानी नहीं पहुंचा तो दिकक्त होगी। साथ ही संबंधित अधिकारियों की मानें तो अब डिमांड के अनुसार पानी की पूर्ति की जाएगी।
गर्मी के चलते ज्यादा मांग
इस संबंध में रेलवे सूत्रों की मानें तो इन दिनों प्रदेश में पड़ रही तेज गर्मी के चलते मांग के अनुसार प्लांट से पानी नहीं निकल पा रहा है, जिसके चलते समस्या हो रही है। हालांकि इसका उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रयास किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को दिक्कत न हो। साथ ही जिस स्टेशन में ज्यादा समस्या है, वहां पर पहले रेल नीर उपलब्ध कराया जा रहा है।