बरमकेला। 10वीं 12वीं की मेरिट लिस्ट में एक भी छात्र नहीं बना पाए जगह, जिसे लेकर आज स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल बरमकेला में प्राचार्य नरेश कुमार चौहान की अध्यक्षता में सत्र 2023- 24 के वार्षिक परीक्षा परिणाम के संबंध में विद्यालय के सभा कक्ष में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का अति आवश्यक समीक्षा बैठक लिया गया। कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा के परिणाम पर प्राचार्य द्वारा संतुष्टि जाहिर करते हुए विषय वार एक- एक शिक्षक को समीक्षा किया व आगामी सत्र के लिए परीक्षा परिणाम को और उत्कृष्ट बनाने के लिए आवश्यक तैयारी के लिए निर्देश दिए गए। आगामी सत्र के परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाने के लिए अभी से रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया गया। शिक्षकों को अपने परिणामों पर आत्म मंथन करने को कहा गया, इसके साथ ही सत्र 2024 के लिए स्कूलों में रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में भी चर्चा की गई जिसमें लॉटरी द्वारा चयन करने हेतु आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया। नरेश कुमार चौहान प्राचार्य स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बरमकेला ने कहा कि इस वर्ष का जो 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा की जो रिजल्ट जारी किया गया है माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के द्वारा किसी के संबंध में आज पूरे स्टाफ का मीटिंग लिया जिसमें रिजल्ट के बारे में समीक्षा किया गया विषय वार और एक शिक्षक की समीक्षा की काफी अच्छा रिजल्ट रहा है सभी सफल बच्चों को मैं शुभकामनाएं देता हूं और जो बच्चे असफल हुए हैं इसी कारण उसको असफल नहीं कहा जा सकता इसलिए उन सभी बच्चों के पेरेंट्स और बच्चों के साथ में कनेक्ट रहने के लिए संपर्क में रहने के लिए सारे स्टाफ को कहा गया है ताकि किसी प्रकार के बच्चे डिप्रेशन न आये।
आत्मानंद स्कूल बरमकेला के प्राचार्य ने ली शिक्षकों की बैठक

By
lochan Gupta

You Might Also Like
खबरें और भी है....
