रायगढ़। शहर की सामाजिक धार्मिक संस्था श्री राणी सत्ती दादी सेवा समिति ने ठंडा शर्बत वितरण किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति की अध्यक्षा ममता कमल ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अक्षय तृतीया व भगवान परशुराम जयंती के पावन पर्व पर परशुराम मंदिर से गाजे बाजे के साथ निकली भव्य शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं व नागरिकों को अग्रसेन प्रतिमा के पास रामनिवास टाकीज चौक में ठंडा शर्बत पिलाया गया जिसमे दादी समिति की मीना बेरीवाल,अनिता कार्ड,शशि सिंघानिया, मंजू बोदिया, उषा अग्रवाल,सुलोचना मेडिकल,श्रुति ,ममता कमल सहित रेणु बेरीवाल विशेष रूप से सक्रिय रही। दादी समिति के इस पुण्य कार्य की नागरिकों व शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओ ने सराहना की व आभार प्रकट किया।
परशु राम जयंती शोभायात्रा में दादी समिति ने श्रद्धालुओं को वितरित किया शर्बत
By
lochan Gupta