रायगढ़। श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल जब से रायगढ़ में खुला है तब से लेकर अब तक लोगों को मानवीय स्पर्श के साथ सेवाएं दे रहा है। 24 घंटे मानवीय सेवा में अस्पताल प्रबंधन डॉक्टर एवं कर्मचारी लगे रहते हैं। इसी कड़ी में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल रायगढ़ द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रायगढ़ शहर के विभिन्न स्थानों पर किया गया था।
इस मौके पर श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल, रायगढ़ के डॉक्टरों की टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों में लगभग 500 से अधिक शहरी एवम ग्रामीण मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा शुगर, बीपी, रक्त की जांच कर निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया और गंभीर बीमारी वाले मरीजों को निशुल्क ओपीडी की सुविधा श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल में उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं शिविर में सेवा भावना की झलक देखते ही बन रही थी तथा अंचलवासियों ने ये भी बताया की श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल,रायगढ़ ऐसे कई अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर मानवीय सेवा करती रहती है।
गौरतलब है की श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल जिले के चिकित्सा जगत में नित नए आयाम रच रहा इसी कड़ी निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल रायगढ़ द्वारा मोबाइल यूनिट एंबुलेंस लगातार एक वर्ष से चलाया जा रहा है जिसमे सुसज्जित डॉक्टरों की टीम ने 192 से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर 19 हजार से अधिक मरीजों का निशुल्क स्वस्थ परीक्षण मोबाइल यूनिट में किया जा चुका है। जिसका लाभ छत्तीसगढ़ वासियों के साथ उड़ीसा वासियों को भी मिल रहा है।
स्वास्थ्य के प्रति रहें जागरुक
प्रख्यात चिकित्सक एवम श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर प्रकाश मिश्रा ने लोगो से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की और कहा की लोगो को अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए क्योंकि समय पर छोटी बीमारियों का इलाज नहीं होने पर बीमारी गंभीर हो जाती है जिसके कारण आगे चलकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इन्ही कारणों को देखते हुए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल, रायगढ़ द्वारा समय समय पर आयोजन किया जाता है और आगे भी करते रहेंगे।
लोगों ने जताया विशेष आभार
शहरवासियों ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर प्रकाश मिश्रा और उनके पूरे डॉक्टरों की टीम का आभार जताया और कहा की निस्वार्थ सेवा से बढ़ कर दूसरी कोई सेवा नहीं है। शिविर में अपना निशुल्क योगदान दे रहे डाक्टर निस्वार्थ सेवा दे रहे हैं, जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है।