जांजगीर-चांपा। वन मंडल जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार एवं राज्य स्तरीय उडऩदस्ता टीम द्वारा सक्त्ती वन परिक्षेत्र के दो आरा मिल एवं फर्नीचर मार्ट में छापामार कार्यवाही की गई। इस दौरान आरा मिल एवं फर्नीचर मार्ट से लाखों का सामान जप्त हुआ है।
जांजगीर-चांपा वन मंडलाधिकारी प्रियंका पांडेय, बलौदाबाजार वन मंडलाधिकारी मयंक अग्रवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख, सीसीएफ बिलासपुर एवं सीसीएफ रायपुर के दिशा निर्देशन में प्रशिक्षु आईएफएस अक्षय दिनकर भोसले की गहन जांच एवं सतत् कार्यवाही से सागौन के अवैध परिवहन एवं अवैध तस्करी के संबंध में संलिप्त वृहद स्तर का गिरोह संज्ञान में आया है। वन मंडलाधिकारी जांजगीर-चांपा ने बताया कि यह पूरी कार्यवाही 27 मार्च 2024 को ग्राम बिर्रा में सडक़ मार्ग से सागौन लकड़ी के ल_ों के अवैध परिवहन से प्राप्त गवाहों एवं साक्ष्यों के आधार पर संपादित की गई है, जिसमें जांजगीर-चांपा वन मंडल के सक्ती परिक्षेत्र अंतर्गत चंद्रपुर बिट के ग्राम खैरा में खार प्रसाद चंद्रा के परिसर में बिना लायसेंस के अवैध रूप से एक आरा मिल संचालित किया जा रहा था। कार्यवाही के दौरान मिल में दो नग बैण्डर. दो नग ट्रॉली, दो नग आधुनिक रेंदा मशीन रखी हुई मिली। वहीं मौके से काष्ठ के परिवहन के लिए एक नग पिकअप भी बरामद किया गया। सघन जांच के दौरान भारी मात्रा में सागौन एवं सरई काष्ठ निर्मित सामग्रियां यथा सोफा सेट, डायनिंग टेबल, पलंग आदि जप्त किए गए हैं तथा ग्राम खैरा के आरा मशीन को सील किया गया है। संयुक्त टीम द्वारा त्वरित ही दूसरी छापामार कार्यवाही ग्राम घोघरी के केशव प्रसाद पटेल के आरा मिल परिसर में की गई, तब परिसर सेभारी मात्रा में विद्यमान विभिन्न प्रजाति यथा नीम, अर्जुन, बबूल, करही, साजा, मुढी, ईमली, सेम्हल आदि की लकड़ी के ल_ों की गणना कर आरा मिल को सील किया गया। उक्त संयुक्त कार्यवाही में राज्य स्तरीय उडऩदस्ता प्रभारी संदीप सिंह, परिक्षेत्र अधिकारी सक्ती, परिक्षेत्र अधिकारी कसडोल, थाना प्रभारी डभरा एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।
सक्ती वन परिक्षेत्र के दो आरा मिल एवं फर्नीचर मार्ट में छापेमारी, लाखों का सामान जप्त
