भिलाईनगर। महादेव सट्टा एप के चल रहे कारोबार में भिलाई दुर्ग के कई नामी गिरामी सोना व्यापारियों की भागीदारी सामने आ रही है। लंबे समय से यह ज्वेलर्स अपनी काली कमाई को इस कारोबार में लगाकर दुगना लिखना, चौंगुना कर रहे थे। जिसका खुलासा आगामी समय में छापा मारने वाली एजेंसी करने वाली है। भिलाई दुर्ग के इन ज्वेलर्स के खिलाफ पहले भी कई अवैध कार्यों में लिप्त होने की बातें चर्चा में आ रही थी। जिसका खुलासा अब हो पा रहा है।सराफा कारोबारी प्रकाश सांखला को ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार किया है। प्रकाश सांखला पर महादेव सट्टा एप से जुड़े पैसे लेनदेन करने करने का आरोप है। महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में छत्तीसगढ़ के कुल 29 ठिकानों पर एसीबी और ईओडब्लयू की टीम नेछापेमारी की।जिसमें ईओडब्ल्यू ने महादेव सट्टा ऐप से संबंधित दस्तावेज, हवाला संबंधी पर्चियां और बैंक संबंधित कागजात समेत बड़ी मात्रा में संदेहास्पद दस्तावेज बरामद किये हैं। ईओडब्लयू ने जिन 29 जगहों पर छापेमारी की।उनमें दुर्ग के 18, रायपुर के 7, बलौदाबाजर के 2, रायगढ़ के एक और कांकेर के एक जगह पर कार्रवाई की गई। ईओडब्ल्यू के मुताबिक, छापे में महादेव सट्टा ऐप से संबंधित दस्तावेज, हवाला संबंधी पर्चियां और बैंक संबंधित कागजात समेत बड़ी मात्रा में संदेहास्पद दस्तावेज मिले।