रायपुर। छत्तीसगढ़ में 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी हो गए हैं। जिसमें जशपुर के आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के 10वीं कक्षा की छात्रा सिमरन शब्बा ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है। वहीं सिमरन ने 99.5 प्रतिशत के साथ राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। तो वहीं महासमुंद की महक अग्रवाल ने कक्षा 12वीं में 97.40प्रतिशत के साथ टॉप किया है। इस बार के रिजल्ट में 80.74 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इसमें महज 34 फीसदी छात्र ही फर्स्ट डिवीजन पास हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि सिमरन शब्बा ने बताया कि रोजाना नियमित पढ़ाई और कड़ी मेहनत से उसने यह मुकाम हासिल किया है। पिता टेलर और माता गृहणी हैं। वह रोजाना लगभग 7 घंटे की नियमित पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान परिजनों सहित शिक्षकों को पूरा सहयोग और मार्गदर्शन मिला। परिवार वालों ने पढ़ाई में पूरा सहयोग किया है। साथ ही हमेशा उत्साह बढ़ाने का काम करते हुए मनोबल बढ़ाया है।
पिता ने बताया कि उनकी बेटी सिमरन शुरू से ही पढ़ाई में अच्छी रही है। डीपीएस स्कूल जशपुर में कक्षा 9वीं तक की पढ़ाई की है। इसके बाद कक्षा 10वीं की पढ़ाई स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जशपुर में की है। वहीं सिमरन का कहना है कि वे कक्षा 12वीं में गणित के विषय के साथ जशपुर में ही रहकर पढ़ाई करेगी। उसके बाद आगे की उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाकर पढ़ाई करेगी।
कड़ी मेहनत कर का नतीजा- माता-पिता
सिमरन की माता सबिहा नाज ने कहा कि उनकी बेटी ने जो मुकाम हासिल किया है वह काफी खुशी और उत्साह भरा है। परिवार में खुशी का माहौल व्याप्त है। वहीं सिमरन के पिता मो.शाहिद अंसारी ने बताया कि उनकी बेटी ने कड़ी मेहनत कर पढ़ाई की ओर कक्षा 10वीं में टॉप किया है। अपने परिवार के साथ-साथ पूरे जशपुर जिले का नाम रोशन किया है।
महक ने12वीं में 97.40 प्रतिशत के साथ बनी टापर
12वीं में 2 लाख 61 हजार 77 छात्र परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हुए थे। इनमें 2 लाख 58 हजार 704 छात्रों ने परीक्षा दी है। इनमें 83.72 फीसदी छात्राएं और 76.91 छात्र पास हुए हैं। बलौदाबाजार जिले के 4 छात्र टॉप 10 में शामिल हैं। 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च तक हुई थी। पिछले साल 12वीं में 79.96 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। इसमें 81.15त्न बालिकाएं और 77.03प्रतिशत बालक थे। 12वीं में 2022-23 में विधि ने टॉप किया था।
महक 10वीं में भी रही टॉपर
छत्तीसगढ़ हायर सेकंडरी स्कूल बोर्ड परीक्षा में महासमुंद की महक अग्रवाल ने 97.40 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे छत्तीसगढ़ में टॉप किया है। महक सरायपाली के वुडलैंड इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा है। महक अग्रवाल ने पहले 10वीं की टॉपर रह चुकी हैं। महक ने स्कूल के टीचर्स को इसका श्रेय दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत ने कहा कि, महक अग्रवाल को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
आईएएस ऑफिसर बनना है सपना
रोजाना लगभग 7 घंटे की नियमित पढ़ाई कर रही थी। टीचर्स औेर पैरेंट्स ने हमेशा उत्साह बढ़ाने का काम किया। मेरा सपना था कि राज्य स्तर पर टॉप करूं वह सपना पूरा हो गया है। आगे मैं यूपीएससी की तैयारी करना चाहती हूं और आईएएस बनाना चाहती हॅूं। 12वीं में गणित विषय के साथ पढ़ाई करुंगी।
क्या कहती है महक टापर
टॉप-10 में आने की उम्मीद थी लेकिन टॉप करने की खुशी तो बहुत ज्यादा है। एग्जाम के लिए शुरू से तैयारी कर रही थी, खुद को हमेशा टेस्ट करते रहती थी। कई बार ऐसा भी हुआ कि लगता था मुझसे कुछ नहीं होगा लेकिन पैरेंट्स ने मुझे सपोर्ट किया। आगे मैं बैकिंग सेक्टर में काम करना चाहती हूं।