रायपुर। छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम कल यानी 9 मई को दोपहर 12.30 बजे जारी होंगे। बोर्ड के मुताबिक 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ आएगा। बोर्ड ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। 10वीं में 3 लाख 42 हजार 511 छात्र और 12वीं में 2 लाख 54 हजार 906 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। नतीजे ष्टत्रक्चस्श्व की ऑफिशियल वेबसाइट ष्द्दड्ढह्यद्ग.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ या ह्म्द्गह्यह्वद्यह्लह्य.ष्द्द.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर लिंक पर जारी होंगे। जहां स्टूडेंट्स रोल नंबर और डिटेल के साथ अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
आपको बता दें कि इस बार छात्रों के लिए बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। जिसमें छात्र अजीब सवाल पूछ रहे हैं। कोंडागांव के 12 वीं के एक छात्र ने पूछा- सर मेरा एग्जाम अच्छा नहीं गया है, बहुत टेंशन हो रही है.. ऐसा लग रहा रहा है कि घर छोडक़र भाग जाऊं। रिजल्ट से पहले बच्चों को तनाव से दूर रखने के लिए ये सुविधा शुरू की गई है।
कॉपियों का मूल्यांकन दो चरणों में शुरू हुआ था। पहले चरण में 23 मार्च और दूसरे चरण में 14 अप्रैल तक मूल्यांकन किया गया। कुल मिलाकर 36 केंद्र बनाए गए हैं। 32 लाख उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का काम चल रहा है। मूल्यांकन में करीब 18 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी ।
सीएम साय ने छात्रों को दी अग्रिम बधाई
रायपुर। गुरुवार को आने वाले सीजी बोर्ड के परिणाम को लेकर सीएम साय ने छात्रों को अग्रिम बधाई दी है, साथ ही कहा है कि अगर किसी कारण कोई बच्चे नंबर की दौड़ में उतने आगे नहीं भी बढ़ पाए हों, तो चिंता की बात नहीं है। निराश होने की आवश्यकता नहीं है। छत्तीसगढ़ सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ है। जीवन में सदैव आगे बढ़ें। मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ङ्ग के जरिए छात्रों से कहा है कि प्रिय बच्चों, कल सीजी बोर्ड के परिणाम आने वाले हैं। जिनके परिणाम अपेक्षा के अनुरूप आयेंगे उन्हें अग्रिम बधाई, अगर किसी कारण आप नंबर की दौड़ में उतने आगे नहीं भी बढ़ पाए हों, तो चिंता की बात नहीं है। निराश होने की आवश्यकता नहीं है। छत्तीसगढ़ सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ है। जीवन में सदैव आगे बढ़ें।