रायपुर। छत्तीसगढ़ में आने वाले दो महीने (जून और जुलाई) स्टूडेंट्स के नाम रहेंगे। इन दो महीनों में 13 प्रवेश परीक्षाएं होंगी। इनमें इंजीनियरिंग, फार्मेसी, बीएड से लेकर पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय अध्ययन शाला प्रवेश परीक्षा शामिल है। इन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए करीब 5 लाख से अधिक छात्रों ने फॉर्म भरा है। वैसे आमतौर पर ये परीक्षाएं अप्रैल के आखिरी सप्ताह से शुरू होती हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव की वजह से इस बार जून से शुरू होंगी।
लोकसभा चुनाव के लिए आचार-संहिता मार्च में लगी। इसके बाद से व्यापमं से परीक्षाएं नहीं हुई। 4 जून को लोकसभा चुनाव नतीजे आएंगे। इसके बाद व्यापमं की ओर से प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। हालांकि, इससे पहले पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की ओर से सेंटर फॉर बेसिक साइंस की परीक्षा 1 जून को आयोजित की जाएगी। इसे लेकर तैयारी की जा रही है। इसी तरह (आरएसयू) की ओर से यूडीडी में संचालित विभिन्न कोर्स के लिए भी परीक्षा आयोजित की जाएंगी। इस तरह से जून और जुलाई में कई प्रवेश परीक्षा होगी। इसके अलावा इन दोनों महीनों में पात्रता परीक्षा और भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी।
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय यूटीडी में रू्र, रूस्ष्ट के अलावा इस बार रू.ष्टह्ररू की पढ़ाई भी शुरू होगी। इसके अलावा क्च्र. रुरुक्च समेत करीब 37 कोर्स हैं। इनमें प्रवेश परीक्षा के माध्यम एडमिशन होंगे। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया पिछले महीने से शुरू है। परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि जून के पहले सप्ताह में इसकी प्रवेश परीक्षा होगी। पिछली बार यूटीडी की प्रवेश परीक्षा के लिए 4 हजार से अधिक आवेदन मिले थे। इस बार भी ज्यादा संख्या में आवेदन का अनुमान है। इसी तरह विवि कैंपस में सेंटर फॉर बेसिक साइंस के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 16 मई है। 1 जून को परीक्षा होगी। इस सेंटर में फाइव ईयर रूस्ष्ट प्रोग्राम संचालित है।
प्रदेश में 2 माह में 13 एंट्रेंस एग्जाम
यूटीडी सहित इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर, बीएड, नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा
