रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 7 सीटों रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और सरगुजा के लिए मतदान हुआ है। अंतिम चरण में शाम 6 बजे तक 67.07 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इस दौरान प्रदेश में युवती सहित 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं मां-बेटा घायल हो गए हैं।
अंतिम चरण में सबसे ज्यादा वोटिंग रायगढ़ सीट पर 76.38 प्रतिशत हुई है। अंतिम चरण के चुनाव में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 168 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें 26 महिला उम्मीदवार हैं। सबसे ज्यादा 38 रायपुर और फिर बिलासपुर में 37 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे। मतदान के नतीजे 4 जून को आएंगे।
दूसरी ओर मूलभूत सुविधाओं को लेकर सरगुजा, बिलासपुर और कोरबा में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। रायपुर में कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने पोलिंग बूथ पर नींबू-पानी पिलाने वालों को भाजपा का एजेंट बताते हुए धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपाइयों ने भी जमकर नारेबाजी की।
सबसे ज्यादा वोटिंग रायगढ़ में, सबसे कम बिलासपुर में
सातों लोकसभा सीटों में सबसे ज्यादा मतदान 76.38 प्रतिशत रायगढ़ में और बिलासपुर में सबसे कम 60.05प्रतिशत हुआ है। आंकड़ों पर गौर करें तो 2019 में तीसरे चरण में 71.14 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था। ये इस बार से 4.07 प्रतिशत ज्यादा है। जबकि फर्स्ट फेज में 2.25 और दूसरे चरण में 1.3 प्रतिशत ज्यादा मतदान हुआ था।
सरगुजा, रायगढ़ में 2 की मौत, 2 घायल
प्रदेश में दो अलग-अलग घटनाओं में युवती सहित दो मतदाताओं की मौत हो गई और मां-बेटे गंभीर रूप से झुलस गए। रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के जशपुर जिले में बुजुर्ग तारसियुस टोप्पो की मौत हो गई। वह लोदाम के जामटोरी मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंचे थे। मौत का कारण पता नहीं चल सका है। वहीं सरगुजा लोकसभा के अंबिकापुर में आकाशीय बिजली गिरने से 21 साल की कबूतरी दास की मौत हो गई। कबूतरी अपनी मां और भाई के साथ लमगाव क्षेत्र के कोट पोलिंग बूथ में मतदान कर लौट रही थी। अचानक मौसम खराब होने से बारिश शुरू हो गई और आकाशीय बिजली गिर पड़ी। तीनों को मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया, जहां कबूतरी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सूरजपुर में ढाई घंटे पोलिंग बूथ पर गुल रही बिजली
सरगुजा लोकसभा सीट के सूरजपुर जिले में केदो मतदान केंद्र में करीब ढाई घंटे लाइट नहीं थी। दोपहर में अचानक लाइट बंद होने से बूथ में अंधेरा हो गया। इसके बाद पोलिंग अफसर मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में मतदान कराते रहे। वहीं सातों सीटों पर कई बूथों पर ईवीएम भी खराब हुई, जिन्हें बदला गया। इसके चलते पोलिंग रुकी रही।
दुर्ग लोकसभा के वैशाली नगर क्षेत्र में भाजपा के सभी पंडालों में श्री रामलला की तस्वीर लगाई गई थी। मतदान केंद्र के पास लगाए गए इन पंडालों में सुबह पूजा अर्चना के साथ कार्यकर्ताओं ने अपना काम शुरू किया। तस्वीर पर लिखा गया है, ‘वो रामलला को लाए हैं, हम उनको लाएंगे। इसे लेकर भी कांग्रेस ने आपत्ति जताई। वहीं रायगढ़ लोकसभा के जशपुर जिले के फरसाबहार विकासखंड के ग्राम पंचायत गंझियाडीह माध्यमिक शाला में बनाए गए मतदान केंद्र में कोबरा निकल आया। इसके बाद मतदान रुक गया। सूचना मिलने पर कोतबा के मयंक शर्मा पहुंचे और काफी जद्दोजहद के बाद कोबरा के डिब्बे में बंद किया। उसे रेस्क्यू कर आम्बाकछार के जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया गया।