खरसिया। छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए रायगढ़ लोकसभा के अंतर्गत खरसिया विधानसभा के खरसिया नगर पालिका क्षेत्र में मतदान प्रात: 7 बजे से प्रारंभ हो गया मतदान शाम 6 बजे तक मतदान स्थल में मतदाताओं का उत्साह देखा गया मतदाताओं में विशेष उत्साह देखा गया लोकतंत्र के महापर्व मतदान की बेला में उत्साह एवं उमंग की तस्वीर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी खरसिया नगर में इस महायज्ञ में मतदाता कि हम आहुति प्रदान करने के लिए भरपूर उत्साह के साथ मतदान केदो की ओर कदम बढ़ता हुआ नजर आ रहा है नगर के अधिकतम मतदान केदो में लंबी कतार का नजारा देखा जा रहा था जो लोकतंत्र आस्था की खूबसूरत तस्वीर को अभी व्यक्त करती हुई प्रतीत हो रही है खरसिया नगर पालिका क्षेत्र में 18 वार्ड है एवं पोलिंग बूथ क्रमांक 79 से 96 तक 18 पोलिंग बूथ में करीब 15000 मतदाताओं में से 11000 वोटो का अनुमान लगाया जा रहा है प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरधर गुप्ता अग्रसेन जनकल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष भाजपा नेता बजरंग अग्रवाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राधा सुनील शर्मा भाजपा नेता रतन अग्रवाल संजय अग्रवाल दीपक मेडिकल श्री श्याम कुटुंब के संस्थापक पूर्व चेंबर अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने अपने परिवार सहित अपने मत का उपयोग कर मतदान किया
प्रशासन सहित संगठनों की अहम भूमिका
जबरदस्त मतदान की बनती हुई तस्वीर तथा बड़ी संख्या में बढ़ते हुए मतदान की ओर कदम के लिए अगर जागरूकता का अहम योगदान नजर आ रहा है वहीं प्रशासन का अहम जागरण प्रयास एवं विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठनों की इस दिशा में सफलता प्रमुख कारक बनती हुई प्रतीत हो रही है जिसके तहत एक माहौल बना जनमानस के बीच उक्त अहम मानसिकता का निर्माण हुआ तथा एक महसूसियत बड़ी की मतदान कितना जरूरी और आवश्यक है
सुबह से ही लंबी कतारों का नजारा
भारत ने यह ठाना है लोकतंत्र की भव्य तस्वीर बनाना है युक्त वाक्य को चरितार्थक करती हुई प्रतीत हो रहा है खरसिया के मतदान केदो की झलकी जहां सुबह से ही भीड़भाड़ एवं लंबी कतारो का नजारा दिखाई दे रहा है सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित मतदान की प्रक्रिया में भागीदारी निभाने के लिए मतदाताओं का सुबह से ही मतदान केदो में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।
पूर्व मंत्री खरसिया विधायक उमेश पटेल परिवार के साथ किया मतदान
खरसिया विधायक छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल ने अपने ग्राम नंदेली में परिवार के साथ मतदान करने के पश्चात खरसिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में एवं खरसिया नगर पालिका क्षेत्र में अपने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते नजर आए
बुजुर्ग ने किया मतदान खरसिया नगर के नगर पालिका क्षेत्र वार्ड क्रमांक 12 पोलिंग बूथ क्रमांक 88 खरसिया विधानसभा के श्याम सुंदर अग्रवाल सुंदरी ने व्हीलचेयर में आकर 80 वर्ष की लगभग उम्र में अपना मतदान करने मतदान केंद्र पहुंचे
मतदाताओं पर मेहरबान हुआ मौसम
आज छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान रायगढ़ लोकसभा के खरसिया विधानसभा में खरसिया शहर में मतदाताओं पर मौसम की मेहरबान हो गया प्रात: 7 बजे से ही मौसम का मिजाज बदल गया है सुबह से ही बादल छाए हुए हैं तापमान में गिरावट आने से गर्मी में थोड़ी राहत मिल सकती है वही बादल छाए रहने के साथ-साथ बूंदा बूंदी हल्की पानी की बौछार से भी मतदाताओं को गर्मी से काफी राहत मिली जिससे मतदान प्रतिशत बढऩे की संभावना जताई जा रही है