रायपुर। राम अवतार जग्गी के हत्याकांड में शामिल अभियुक्त राजू भदोरिया , धर्मेंद्र उर्फ लल्लन, और एक अन्य ने सोमवार को रायपुर न्यायालय के समक्ष सरेंडर किया। ये तीनों अपने परिजनों, वकीलों के साथ मप्र के भिंड से रायपुर पहुंचे थे। अब इस मामले में कुल 27 मे से 10 लोग सरेंडर कर चुके हैं। मामले में पिछले दिनों याह्या ढेबर,चिमन सिंह, सूर्यकांत तिवारी, सहित तीन पूर्व पुलिसअफसरों ने सरेंडर किया था। बता दें कि रामवतार जग्गी हत्याकांड 2003 में अजीत जोगी के शासनकाल में हुआ था। जिसका एफआईआर स्वर्गीय विद्याचरण शुक्ल के दबाव में मौदहापारा थाने में दर्ज हुआ था, जिसमें 32 आरोपियों के नाम हत्याकांड में सामने आए थे। सभी आरोपियों को 7 -8 साल के उपरांत हाई कोर्ट से ज़मानत अपील के द्वारा मिली थी जो विगत सप्ताह हाईकोर्ट ने लोअर कोर्ट के फ़ैसले को बरकरार रखते हुए सभी आरोपियों की जमानत रद्द कर दी और सभी आरोपियों को एक हफ्ते का समय सजा हेतु सरेंडर करने का दिया था। जिसमें महापौर के सगे बड़े भाई याहया ढेबर सहित 22 आरोपियों को अपनी सजा पूरी करने के लिए वापस जेल जाना था। लेकिन कोर्ट में दो आरोपी अभय गोयल और आरसी त्रिवेदी द्वारा सरेंडर का समय बढ़ाने का आवेदन दिया था।
जग्गी हत्याकांड के तीन और अभियुक्तों ने किया सरेंडर
By
lochan Gupta