पन्ना। (राकेश शर्मा) प्रणामी धर्म की आस्था का केंद्र श्री पांच पद्मावती पुरी धाम पन्ना मैं गुजरात के पिपलाता और माँगरौली में रहनेवाले दो धामी सुन्दरसाथजी द्वारा महामति श्री प्राणनाथ जी की दिव्य तारतम वाणी एद्वाव श्री 5 पद्मावतीपुरी धांम का गुजरात के गाँवों में प्रचार के कार्य को देखते हुए श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर, ग्राम-पिपलाता, जिला-खेड़ा, तालुका-नडियाड से भाई धर्माचार्य जगदिशचंद्र कृष्णप्रसाद भट्ट व ग्राम-मांघरोली, जिला-खेड़ा, तालुका-नडियाड से भाई अशोकभाई चंदुलाल ठाकर (आनंददास)जी को मंहत की उपाधि से अलंकृत किया गया।
सोमवार 06 मई 2024 के शुभ दिन समस्त विद्वज्जन, पुजारीगण व गणमान्य सुन्दरसाथ की उपस्थिति में सुन्दरसाथ जगत के सर्वोच्च दरवार श्री बंगला जी से महन्त पद से अलंकृत किया गया।
विदित हो कि उक्त दोनों विद्वानों द्वारा अपने गुरुजनों के सान्निध्य में रहकर श्री राजजी के कार्य हेतु अपनी व्यक्तिगत साधना और समर्पित भावना के फलस्वरूप सेवाभावी सुन्दरसाथ के सहयोग से पूर्णब्रह्म स्वरूप महामति श्री प्राणनाथ जी की ब्रह्मवाणी, श्री तारतम सागर के ज्ञान से समाज में जागरुकता व उत्कृष्ट सेवाएुं गुजरात के खेड़ा, आनंद, पंचमहाल, साबरकांठा, दाहोद इत्यादि गांवों में जागनी कार्य के साथ-साथ कई सेवा प्रकल्पों के संचालन से जरूरतमन्दों की सेवा की और लोगों के बीच जाकर आत्म-जागरण अभियान को गति प्रदान की।ऐसे पावन व पुनीत कार्य सम्पन्न , निरंतर सत्संग, कथा, प्रवचनों से लोगों को धर्म की ओर संलग्न करने व पन्ना धाम के प्रति संपूर्ण निष्ठा रखने के साथ ही श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट, श्री 5 पद्मावतीपुरी धाम, पन्ना द्वारा समस्त विद्वज्जन, पुजारीगण व गणमान्य सुन्दरसाथ की उपस्थिति में सुन्दरसाथ जगत के सर्वोच्च दरवार श्री बंगला जी से महन्त पद से अलंकृत किया गया। जिसमें श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अमरेश शर्मा, सचिव अभय शर्मा न्यासी श्री चन्द्रकृष्ण त्रिपाठी न्यासी श्री राकेश शर्मा उपप्रबंधक आशीष शर्मा, धर्मपोदेशक पं श्री खेमराज शर्मा, धर्मोपदेशक पं श्री श्यामबिहारी दुबे, पुजारी रोशनलाल त्रिपाठी, पुजारी पवन कुमार शर्मा, पुजारी बृजप्रकाश शर्मा, पुजारी अनिरुद्ध धामी, पुजारी रितुराज शर्मा सहित काफी संख्या में श्रद्धालु सुंदर साथ सामिल रहे।