रायगढ़। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर निगम प्रशासन द्वारा शहर के 80 वर्ष से ज्यादा आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए लोकसभा मतदान दिवस 7 मई को उनके घरों से मतदान केंद्रों तक लाने एवं मतदान के पश्चात मतदान केंद्रों से उनके निवास स्थान तक छोडऩे के लिए निशुल्क वाहन मतदाता रथ का संचालन किया जाएगा। मतदाता रथ के संचालन और ऐसे मतदाताओं के चिन्हांकन करने के लिए नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। शनिवार को निगम सभा कक्ष में बैठक कर मतदाता रथ के संबंध में सभी अधिकारी कर्मचारियों से विस्तृत चर्चा की गई एवं उन्हें मतदाता रथ के परिचालन के दिशा निर्देश बताए गए। बैठक में कहा गया कि मतदाता रथ का बेहतर उपयोग करने के लिए विस्तृत रूट चार्ट के साथ प्लान बनाएं। इस दौरान मतदान केंद्रों में टेंट, कुलर, छाया, पीने के पानी आदि की व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। कर्मचारियों अधिकारियों को बताया गया कि मतदाता केंद्रों में मितानिनों द्वारा ओआरएस का वितरण किया जाएगा। इसी तरह मतदान केंद्रों में भोजन व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई और जिन-जिन मतदान केदो में भोजन बनाने की सुविधा नहीं है वहां भोजन पैकेट पहुंचने के निर्देश दिए गए। इसके लिए भी निगम के अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। निर्वाचन सुपरवाइजर, बीएलओ के साथ कर्मचारियों की भी ड्यूटी मतदाता रथ के संचालन के लिए लगाई गई है। मतदाता रथ द्वारा वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को उनके आवास से मतदान मतदान केंद्र तक लाने एवं मतदान के पश्चात वापस उनको आवास स्थल पर छोडऩे के लिए निशुल्क व्यवस्था रहेगी। मतदाता रथ पर मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर वाहन के यथा स्थान पर चश्मा किया जाएगा। वरिष्ठजन एवं दिव्यांगजन हेतु निशुल्क परिवहन व्यवस्था के बेहतर प्रचार प्रसार करने चौक चौराहा, हाट बाजार और ऐसे स्थान जहां पर लोगों की अधिक आवाजाही रहती है एवं सार्वजनिक स्थानों पर मतदाता रथ के संचालन के संबंध में पंपलेट चस्पा किया जाएगा। बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर सुतीक्षण यादव, कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश कुमार लोहिया सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।