रायगढ़। रायगढ़ राष्ट्रीय मजदूर कांगे्रस इंटक के स्थापना दिवस के अवसर पर इंटक एवं युवा इंटक के सदस्यों ने शहर में बाईक रैली का आयोजन किया जिसमें सैकडो की संख्या में युवा व कर्मचारी उपस्थित रहे। इंटक दिवस के स्थापना दिवस के अवसर पर शहर के इंदिरा नगर से बाईक रैली की शुरूआत हुई जहां शहर के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से शताधिक की संख्या में लोग इक_ा हुए और साथ ही उद्योगों एवं संगठित क्षेत्र के श्रमिक व कर्मचारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां से इंटक के द्वारा बाईक रैली निकाली गई जो बस स्टैण्ड चैक, घड़ी चैक, सत्तीगुडी चैक, सिविल लाइन, होते हुए स्टेशन चैक पहुंची जहां कांगे्रस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने अपने साथियों के साथ रैली का स्वागत किया। इसके बाद रैली गांधी प्रतिमा चैक पहुंची जहां गांधी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया गया और महात्मा गांधी जिंदाबाद, जिला इंटक जिंदाबाद, श्रमिक एकता जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाये और इसके बाद रैली सुभाष चैक, गौरीशंकर मंदिर चैक, गोपी टाकीज के सामने होते हुए चक्रधर नगर चैक पहुंची और जहां चक्रधर नगर चैक में चैपाटी एवं आसपास की सभी श्रमिकों को इंटक कार्यकर्ताओं ने इंटक के उपलब्धी व कार्य के बारे में बताया। जिसके बाद यह रैली जूटमिल पहुंचकर समाप्त हुई।
इंटक की बाईक रैली के दौरान शहर कांगे्रस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि महात्मा गांधी ने इंटक की स्थापना की थी और स्वतंत्रता के बाद से अब तक इंटक ही ऐसी संस्था है जिसने श्रमिकों की आवाज को उठाया है और श्रमिक हित की लडाई निरंतर लडते आ रही है। रायगढ़ जिला इंटक शाहनवाज खान के नेतृत्व में एक से बढक़र श्रमिक हित के कार्य किये गए हैं और हम आशा करते हैं आगे इंटक रायगढ़ में और मजबूती के साथ कार्य करेगी।
वहीं गांधी प्रतिमा चैक में शाहनवाज खान ने वहां उपस्थित श्रमिकों एवं नागरिको को संबोधित किया वहीं जूटमिल में समापन के दौरान शाहनवाज खान ने कहा कि जूटमिल क्षेत्र श्रमिकों का बहुत बडा क्षेत्र है। जहां विभिन्न क्षेत्रों के कार्य करने वाले श्रमिक रहते हैं और जूटमिल बहुत पुराना जूट के व्यवसाय में कार्य करने वाले श्रमिकों का मिल रहा है और आज रायगढ़ एक औद्योगिक नगरी के रूप में स्थापित हो रहा है जहां लाखों की तादाद में श्रमिक कार्य कर रहे हैं। इंटक हमारी टीम श्रमिक हित में निरंतर जुझारू रूप में 24 घंटा उपलब्ध रहती है और आने वाले समय में श्रमिकों के लिये और बेहतर सुविधाओं के साथ कार्य करेंगे ताकि श्रमिकों का शोषण रोका जा सके।
इंटक स्थापना दिवस पर निकली बाईक रैली
