भटगांव। जांजगीर लोक सभा के नगर भटगांव में महासमुन्द सांसद चुन्नी लाल साहू ने कार्यकर्ताओ के बीच चाय पे चर्चा से किए , इस दौरान जांजगीर चांपा के प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े को जिताने हेतु दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओ को जनता के बीच जाकर मोदी जी द्वारा जीवन से मरण तक जो योजना लागू किए है । उन्हें गांव गांव नगर नगर में बताना है और शक्ति स्वरूपा माताएं एव मतदाता भाईयो को पुन: मोदी को प्रधानमंत्री बनाने अपील करना है । कार्यक्रम में गरियाबंद भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू, जिला सह संयोजक रामदुलार साहू मीनकेतन साहू महासमुन्द, महामंत्री श्याम लाल साहू, पार्षद प्रतिनिधि लीलाधर वैष्णव, सुरेश रघु, पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष रमेश साहू, जिला मंत्री चंचला महिलाने मीडिया प्रभारी योगेश केशरवानी व समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।