रायगढ़। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में हर वर्ष चुनिंदा धान उपार्जन केंद्रों में धान की कमी होती है व अंतिम दिनों में मौका परस्त कुछ राइस मिलर डीईओ बेचकर प्रबंधकों से सेटिंग का खेल खेलते हैं । बोगस खरीदी को बराबर करने का यह सारंगढ़ का अपना नया फार्मूला है । ऐसे ही मामला सारंगढ़ के धान खरीदी केन्द्र कोसीर में हुई है , जहां विधानसभा सारंगढ़ के दबंग नेता के भाई राजेश रात्रे के संरक्षण में चल रहें धान उपार्जन केंद्र कोसीर में 1665 बोरी धान शासन को नहीं दिया गया है, जबकि धान फड़ में धान की एक बोरी के बजाय एक बीज धान का देखने को नहीं है।जिसका सत्यापन लगातार विभागीय अधिकारियों द्वारा किया गया और उनके द्वारा इस भ्रष्टाचार का पुष्टि भी किया गया है। यह जानकारी हमारे सूत्र ने दिया है कि – बीस लाख चौंसठ हजार छ सौ रुपय का 666 क्विंटल धान, उपार्जन केन्द्र कोसीर से अभी तक अप्राप्त है। धान खरीदी केन्द्र कोसीर में सारंगढ़ के दबंग नेता का भाई राजेश रात्रे समिति प्रबंधक के पद पर कार्य कर रहा था, जिसे धान खरीदी प्रारम्भ में भाजपा शासन आने के बाद फर्जी पंजीयन पर पद से पृथक किया गया है । कोसीर धान खरीदी वर्ष 2023-24 राजेश रात्रे के संरक्षण में प्रभारी प्रबंधक द्वारा कार्य किया गया है और यहां 666 क्विं धान को अभी तक शासन को नहीं दिया गया। जिसका विभाग के अधिकारियों द्वारा दबंग नेता के दबाव होने के कारण अभी तक दबाकर रखा है । अब देखना है कि – इस मामले पर कितनी जल्द कार्यवाही होती है या नहीं ? कलेक्टर महोदय इस पर संज्ञान लेवें।