रायगढ़। छोटे भंडार स्थित अडानी पावर प्लांट द्वारा कुसमुंडा माइंस कोरबा से विगत दिनों कोयला मंगाया गया था, जिसमें वाहन चालक द्वारा रास्ते में गिट्टी व पत्थर मिक्स कर कंपनी में अनलोड किया गया, जिसकी जांच कर इसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिससे पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है।
इस संबंध में गुरुवार को अडानी पावर प्लांट छोटे भंडार के कोल मैनेजर दिलबाग सिंह निवासी ढिमरापुर रोड ने पुसौर थाना में शिकायत दर्ज कराया था कि अडानी पावर प्लांट को हिमांशी कंस्ट्रक्शन कंपनी शांति नगर बालको द्वारा कुसमुंडा माईंस कोरबा से कोयला मंगाई जाती है। ऐसे में कंपनी के आडर पर विगत दो मई को ट्रेलर क्रमांक सीजी 11 बी.जे. 6623 में कुसमुंडा माइंस से कोयला लेकर ट्रेलर चालक अडानी पावर प्लांट छोटे भंडार पहुंच कर उसे अनलोड किया। जिसे कोल सुपरवाईजर रंजनीकांत पाढी ने जांच किया तो पता चला कि अनलोड कोयला के अंदर ज्यादा मात्रा में पत्थर और गिट्टी मिला हुआ। ट्रेलर वाहन के चालक द्वारा वाहन में क्वालिटी कोयला लोड कराकर रास्ते में कोयला को निकाल कर उसी मात्रा में पत्थर, गिट्टी मिला कर कोयला को कंपनी में खाली कर धोखाधडी किया है। जिससे कंपनी को करीब 1,80,000.00 रूपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। ऐसे में पुसौर पुलिस ने कोल मैनेजर दिलबाग सिंह की शिकायत पर ट्रेलर चालक पर धारा 407, 420 आईपीसी के तहत अपराध कायम कर शुक्रवार को आरोपी मोहम्मद मंजद अंसारी पिता अब्दुल अंसारी 25 वर्ष निवासी चंपा थाना मेराल जिला गढ़वा (झारखंड) को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो आरोपी ने आर्थिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से क्वालिटी कोयला में मिलावट करना स्वीकार किया है। जिससे ट्रेलर वाहन सी.जी. 11 बी.जे. 6623 और ड्रायविंग लायसेंस की जप्ती कर अमानत में खयानत और धोखाधड़ी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।