बरमकेला। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव के मतदान की तिथि नजदीक आते जा रही है वैसे-वैसे चुनाव प्रचार जोर पकड़ते जा रहा है। चार दिन बाद 7 मई को मतदान होना है। जिसको लेकर भाजपा के युवा नेताओं के द्वारा भाजपा के पक्ष में मतदान कराने हेतु घर- घर दस्तक दी जा रही है। बरमकेला क्षेत्र के युवा भाजपा नेता यशवंत नायक भी अपनी टीम के साथ मैदान में उतरे हुए हैं और विभिन्न गांव में जाकर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। साथ ही भाजपा के संकल्प पत्र को मतदाता तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को लेकर ग्रामवासियों को यह समझाने में सफल साबित हो रहे हैं कि राठिया जी क्षेत्र के आवाज संसद तक पहुंचाएंगे। इसी क्रम में युवा भाजपा नेता यशवंत नायक ने लोधिया शक्ति केंद्र में युवा टीम के साथ जनसंपर्क किया और नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए राधेश्याम राठिया के पक्ष में मतदान करने की बात कहते हुए जनसंपर्क किया। श्री नायक का यह जनसंपर्क पिछले 15 दिनों से लगातार जारी है। यही नहीं वे विष्णु सरकार के साथ-साथ वित्तमंत्री ओपी चौधरी के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों को भी बताने से नहीं चुक रहे हैं। यशवंत नायक का जनसंपर्क अभियान जोरो पर चल रहा है।