रायगढ़। शहर के ढिमरापुर मार्ग स्थित इंस्टाकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के कोरियर आफिस के पीछे की खिडक़ी का ग्रील तोडकऱ अज्ञात चोरों ने 10 लाख रुपए की चोरी कर ली है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सहित पुलिस अधिकारी व साइबर की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहर के ढिमरापुर चौक स्थित इस्टाकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस का संचालन होता है जो ऑनलाइन प्लेटफार्म से मंगाए गए समान को ग्राहकों के घर तक पहुचाती है। ऐसे में बीती रात अज्ञात चोरों ने आफिस के पीछे का खिडक़ी का ग्रील तोडकऱ 10 लाख रुपए पार कर दिया है। इस घटना की जानकारी गुरुवार सुबह वह उस समय लगी जब इंस्टाकार्ड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में काम करने वाले कर्मचारी आफिस पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने तत्काल इस घटना की जानकारी पुलिस को दिया। लाखों की चोरी की जानकारी मिलते पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। आशंका जताया जा रहा है कि वारदात में शामिल चोर संभवत: यहां के कामकाज व हिस्ट्री को भली भांति जानता होगा। फिलहाल पुलिस हर पहलुओं में जांच करते हुए कार्यरत कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है।
एसपी पहुंचे घटना स्थल
गुरुवार सुबह जब शहर में 10 लाख रुपये चोरी की सूचना मिली तो पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, साइबर सेल डीएसपी अभिनव उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुट गए। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्र मे भी मुआयना किया गया, लेकिन देर शाम तक कुछ सुराग नहीं मिल सका था, हालांकि पुलिस अधिकारियों की मानें तो उक्त चोर को बहुत जल्द पकड़ लिया जाएगा।
सीसीटीवी का ले रहे सहारा
घटना के बाद पुलिस ने वारदात में शामिल अज्ञात चोरों को पकडऩे के लिये पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही ताकि चोरों के बारे में जानकारी मिल सके, साथ ही साइबर टीम एवं पुलिस भी मुखबिरों का जाल सक्रिय कर रहे हैं। ऐसे में अब इतनी बड़ी चोरी की वारदात होने के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंचने के लिए सभी हथकंडे अपनाना शुरू कर दिया है।
इंस्टाकार्ट सर्विस के कोरियर आफिस से 10 लाख की चोरी
सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर, सीसीटीवी कैमरे की चल रही तलाशी
