रायगढ़। आनंद सागर सेवा प्रवाह ने दिनांक 1 मई बुधवार और 2 मई दिन गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर भिन्न-भिन्न समूह के साथ 100प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को, मत देने हेतु जागरूक करने का कार्य किया।आनंद सागर सेवा प्रवाह की संस्थापिका डॉक्टर सुषमा पंड्या जी ने बताया कि भारत में लोकतंत्र का महापर्व ‘लोकसभा चुनाव 2024’ सात चरणों में पूर्ण किया जाना है, जिसमें छत्तीसगढ़ में तीसरा चरण का चुनाव 7 मई मंगलवार को होगा। लोकसभा चुनाव से भारत सरकार का निर्वाचन किया जाता है जो हमारी केंद्र सरकार होती है जिसके लिए हम छत्तीसगढ़ से विभिन्न लोकसभा सीटों से अपना एक प्रतिनिधि सांसद चुनकर लोकसभा भेजते हैं। तो हम मतदाताओं का यह कर्तव्य बनता है कि हम अपना प्रतिनिधि सोच समझ कर चुने प्रत्येक नागरिक का मत महत्वपूर्ण होता है इसलिए यह आवश्यक है कि हर एक नागरिक को अपना मतदान करना है और इसके लिए मतदाता जागरूकता अति आवश्यक है।मतदाता जागरूकता अभियान में 1 मई दिन बुधवार को ग्राम मुरैना में भारी संख्या में मतदाताओं को लोकसभा चुनाव का महत्व बताते हुए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया इसे तारतम्य में आज दिनांक 2 में दिन गुरुवार को आनंद सागर सेवा प्रवाह के सदस्यों ने विवेकानंद उद्यान कंपनी गार्डन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जिसमे अलग-अलग समूह के नागरिकों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।आनंद लाफ्टर क्लब के अध्यक्ष, सचिव कुलदीप सिंह ,आजाद लाफ्टर क्लब के सदस्य श्री कुपटकर, चंद्रप्रभा एवं अन्य गणमान्य सदस्य, उद्यान में ओपन जिम में जितने सदस्य उपस्थित थे, महिला सदस्य एवं जो नवयुवकों की टोली ने भी बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। लोकसभा चुनाव के लिए हर एक वर्ग में उत्साह देखने को मिला। आनंद सागर सेवा प्रवाह के सदस्यों में अध्यक्ष डॉ सुषमा पंड्या,उपाध्यक्ष सुमित दास गुप्ता, संरक्षक कविता शर्मा जी, पंडित बाबूलाल पंड्या,तकनीकी सहायक मंजुला सिंह,सदस्य कविता तिवारी,शरद कुमार शर्मा, यादव,राजू श्रीवास,आनंद श्रीवास, बलदाऊ श्रीवास,राजेश श्रीवास,बबलू अन्य सदस्यों की उपस्थित रही। शपथ एवं नारा लगाकर मतदान करना मेरा अधिकार है और मताधिकार मेरा सौभाग्य कहते हुए मतदाता जागरूकता रैली भी निकाल निकली गई।तत्पश्चात आनंद सागर सेवा प्रवाह की सदस्यों के द्वारा सफाई कर्मचारी के साथ भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया सभी ने शपथ लिया कि हम अपने मत का प्रयोग अवश्य करेंगे और अपनी सरकार बनाएंगे।