रायगढ़। एक बुजुर्ग ने डेम किनारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है। जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम महापल्ली निवासी हरिहर श्रीवास पिता स्व. मुरली श्रीवास (67 वर्ष) मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे सांपखंड के पीछे सकरबोगा डेम के समीप फांसी लगा लिया था। जिसकी सूचना मिलने पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनेां को सौंप दिया है। वहीं किन कारणों से बुजुर्ग ने खुदकुशी किया है।
बुजुर्ग ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
