रायगढ़। रायगढ़ जिले की जीवनदायिनी कहे जाने वाले केलो नदी में बुधवार की दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। नदी में लाश मिलने की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर तकरीबन 12 बजे चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के चक्रपथ के पास नदी में एक अज्ञात पुरूष उम्र करीब 40 से 45 साल की तैरती हुई लाश मिलने से चक्रपथ में लोगों की भारी भीड़ जुट गई। मृतक का शव नदी में अर्द्धनग्न अवस्था में पानी में पीठ के बल डूबा हुआ था साथ ही मौके पर मृतक के कपडे और टोपी रखे हुए मिले। नदी में लाश मिलने की जानकारी मौके पर उपस्थित लोगों ने चक्रधर नगर थाने में दी। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया गया है। इस मामले में चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर ने बताया कि बुधवार की दोपहर केलो नदी में एक अज्ञात पुरूष की लाश मिली है जिसकी उम्र करीब 40 से 45 साल के आसपास है।
मौके पर मृतक के पकड़े और अन्य सामान मिलने से आशंका जताई जा रही है कि नदी में नहाते समय मिर्गी का दौरा या फिर अटैक आने ये यह घटना घटित हुई होगी। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही घटना की असल वजह सामने आ सकेगी है।
लीला राम सोनी का निधन
रायगढ़। नगर के प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट संजय सोनी के पिता लीला राम सोनी का आकस्मिक निधन आज प्रात: 5 बजे हो गया हैं। उन्होंने 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। वे अपने पिछे 4 पुत्र रोते-बिलखते छोड़ गए। उनकी अंतिम यात्रा निवास स्थान सोनी भवन इतवारी बाजार रायगढ़ से कयाघाट् के लिये आज शाम 4 बजे निकाली गई, जिसमें शहर के कई गणमान्य नागरिक व उनके परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
केलो नदी में तैरती मिली एक अज्ञात शख्स की लाश
मौके पर जुटी लोगों की भारी भीड़, नहाते समय अटैक आ जाने की संभावना
