बिलासपुर। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर आज एनईआई ऑडिटोरियम में महिला कर्मचारियों के व्यक्तित्व विकास के लिए रुट्स ऑफ पर्सनालिटी एवं आत्महत्या के कारण एवं रोकथाम विषय पर सेमिनार का आयोजन मंडल कार्मिक व मंडल सेक्रो द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । जिसमें मंडल सेक्रो अध्यक्षा श्रीमती श्रद्धा पाण्डेय मुख्य अतिथि तथा गेस्ट ऑफ आनर्स एम्स दिल्ली के सीनियर फिजीशियन डॉ योगेश जैन थे। इस अवसर पर मंडल सेक्रो उपाध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी राज, सचिव श्रीमती शिप्रा पटेल, अन्य सदस्याएं एवं अधिकाधिक संख्या में महिला रेलकर्मियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया । इसके पश्चात डॉ योगेश जैन द्वारा पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से कामकाजी महिलाओं को कार्य के दौरान होने वाली विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुये उसका समाधान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान प्रश्नोत्तरी के माध्यम से उपस्थित महिलाओं द्वारा पुछे गए सवालों का समाधान भी बड़े ही तार्किक ढंग से बताया गया। सेमिनार में अग्रज नाट्य दल द्वारा सुसाइड नोट नामक नाटक के माध्यम से कामकाजी महिलाओं को ऑफिस और घर में होने वाली शोषण से परेशान होकर कैसे वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाती है की जीवंत प्रस्तुति देकर दर्शकों को सकारात्मक संदेश देने का सफल प्रयास किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेक्रो अध्यक्षा श्रीमती श्रद्धा पाण्डेय ने डॉ जैन द्वारा दी गई मार्गदर्शन व नाट्य दल द्वारा प्रस्तुत नाटक की प्रशंसा की। इस अवसर पर उन्होने कहा कि आजकल हर महिलायें अपने पैर पर खड़ी होना चाहती हैं, वो खुद कमाएं एवं उन्हें अपनी जरूरतों के लिए किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना ना पड़े, लेकिन हम सभी जानते हैं की कामकाजी महिला की जि़ंदगी इतनी आसान नहीं होती है । एक वर्किंग वुमेन को ऑफिस कार्य के साथ साथ घर और बच्चे संभालना पड़ता है । महिलाओं को चाहिए कि वे सशक्त एवं संवेदनशील बने, प्रकृति से प्रेम करें, हमेशा खुश रहें, पहले अपना ख्याल रखें फिर परिवार का फिर समाज का । कभी भी नेगेटिविटी से ग्रषित ना हों हमेशा और हर जगह पाजेटिव रहें।
श्रमिक दिवस के अवसर पर महिला कर्मचारियों के व्यक्तित्व विकास पर सेमिनार का आयोजन
