बिलासपुर। विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र उसलापुर में विद्युत लोको पायलट, सहायक लोको पायलटो को रिफ्रेशर, प्रमोशनल एवं विशेष पाठ्यक्रम तथा आर.आर.बी, प्रशिक्षुओं को आरंभिक पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जाता है। लोको पायलट व सहायक लोको पायलटों की कार्यशैली दूसरे कर्मचारियों की कार्यशैली से भिन्न होती है। रनिंग कर्मचारियों को अपने कार्य के दौरान तनाव रहित रहते हुये सतर्कता एवं सजगता के साथ अपने कार्यों को संपादित करना होता है। साथ ही प्रशिक्षुओ के शारिरिक एवं मानसिक विकास के लिये संरक्षा और तकनीकी प्रशिक्षण के साथ-साथ योगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद आदि का भी आयोजन किया जाता है ।
श्रमदान मे राष्ट्रहित की भावना का समावेश होता है तथा समग्र रूप से रेल एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना एवं सहयोगात्मक कार्य होने की वजह से हमारे भीतर खुशी का संचार भी होता है। इसी संदर्भ में विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र उसलापुर के आसपास स्वच्छता व हरियाली युक्त वातावरण हेतु प्रशिक्षुओं द्वारा 30 अप्रैल 2024 को श्रमदान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र उसलापुर के प्राचार्य के मार्गदर्शन मे चलाये गए स्वच्छता अभियान में पुनश्चर्या पाठ्यक्रम मे प्रशिक्षणरत प्रशिक्षुओं के द्वारा अनुदेशकगण एस के मिश्रा एवं एस उपाध्याय के निर्देश में प्रशिक्षण केंद्र के बाहरी परिसर में सफाई अभियान चलाया गया।