लैलूंगा। छत्तीसगढ़ राज्य के अंतिम छोर में रायगढ़ जिले के अंतर्गत विकासखंड लैलूंगा के ग्राम लमडांड के आश्रित मोहल्ला नवामुड़ा जंगलों के बीच बसा एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है जो उड़ीसा सीमा से लगा हुआ है जहां पर प्राथमिक शाला संचालित है जहां पर प्रधान पाठक नंदकिशोर सतपथी की सक्रियता कर्मठता और लगनसील के कारण यहां पालक और शाला विकास समिति काफी जागरूक हैं जिनके मार्गदर्शन और शाला विकास समिति के सहयोग से शासन द्वारा संचालित सभी गतिविधियों एवं योजनाओं का क्रियान्वयन भलीभांति किया जाता रहा है आज सतपथी जी का स्कूल एवं बच्चों के प्रति प्रेम रुचि एवं समर्पित भाव से किए जा रहे कार्य किसी से छिपा नहीं है इसी तारतम्य में आज दिनांक 30.4.2024 दिन मंगलवार को प्रात: 8:00 बजे छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार पालक शिक्षक सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया जिसमें निम्न विषयों पर चर्चा किया गया। शैक्षणिक सत्र 2023 24 का परीक्षा परिणाम घोषित कर अंकसूची का वितरण, अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के तहत ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चों को पालकों द्वारा शिक्षा में सक्रिय रखने हेतु प्रधान पाठक द्वारा सुझाव, पालकों को अपने बच्चों के शैक्षणिक सत्र 2023 24 में स्कूली शिक्षा एवं विभिन्न गतिविधियों के संबंध में संस्था प्रमुख द्वारा फीडबैक, शिक्षकों के द्वारा किए जा रहे शालेय शैक्षणिक गतिविधियों पर पालकों द्वारा फीडबैक, बच्चों को शिक्षा के प्रति रुचि बनाए रखने के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान समर कैंप का आयोजन, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति के तहत आज दिनांक 30.4.24 की स्थिति में मध्यान भोजन चावल का भौतिक सत्यापन, संस्था के सभी बच्चों का जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनने व वितरण पर चर्चा, शैक्षणिक सत्र 2023 – 24 में 100त्न उपस्थित देने वाले बच्चों की माताओं को महिला सशक्तिकरण के तहत प्रधान पाठक द्वारा सम्मान। सभी पालकों को आगामी लोकसभा चुनाव 7/5/2024 को मतदाता दिवस के रूप में मनाते हुए 100त्न मतदान करने एवं कराने हेतु संकल्प उक्त कार्यक्रम में शाला में दर्ज कुल 22 बच्चों में से 21 बच्चे एवं 24 पालकों जिसमें 75त्न महिलाओं की उपस्थिति रही जो एक संस्था के लिए बहुत ही बड़े गर्व की बात है इस प्रकार माताओं की सक्रियता सराहनीय एवं अनुकरणीय है शाला विकास समिति के अध्यक्ष जोसेफ बड़ा द्वारा अपने उद्बोधन में माता की रुचि एवं बच्चों की शिक्षा के प्रति रुचि एवं शिक्षकों द्वारा किए जा रहे सभी गतिविधियों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार शाला के प्रति सभी का सहयोग भावना व रुचि को बनाए रखने की अपील की अंत में प्रधान पाठक नंदकिशोर सतपथी द्वारा सभी उपस्थित पालको एवं शाला विकास समिति के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित कर सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आज के कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।