रायगढ़। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को रायगढ़ दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने संजय मैदान में आम सभा ली और उपस्थित लोगों को कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की। भूपेश बघेल ने कहा कि लोकसभा चुनाव घोषित होने के पहले देश के दो-दो सीएम हेमंत सोरेन, अरविंद केजरीवाल जेल भेजे गए। उसके पहले कांग्रेस के खाते को सीज कर दिया गया। केंद्र में बैठी सरकार तमाम विपक्षी दलों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। जो नेता केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाते थे, जिन्होंने समझौता नहीं किया वो सब जेल भेज दिए गए, जिन्होंने समझौता किया वो पाक साफ हो गए, पार्टी में उन्हें शामिल कर लिया गया। भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी के पास क्या इसी वाशिंग मशीन है क्या ऐसा पावडर है कि सारे दाग धुल जा रहे। उन्होंने कहा कि जिन जिन दागदार लोगों ने चुनावी चंदा दिया केंद्र ने उनकी जांच खतम कर दी। जो बीजेपी गाय के नाम से राजनीति करती रही है उसने गौ मांस का व्यापार करने वालों से ढाई सौ करोड़ का चंदा लिया। बीजेपी चाल चरित्र चेहरे की बात करती थी खुद उसका चेहरा दागदार है। ये धर्म के नाम की राजनीति करते हैं लेकिन बीजेपी को धर्म से कोई लेना देना नहीं उनको सिर्फ पावर और पैसा चाहिए। बीजेपी ने कोरोना का टीका बनाने वाली कंपनी तक से चंदा लिया। बीजेपी पहले चार सौ पार कह रही थी लेकिन दो चरण के चुनाव में इनकी कलई खुल गई। पीएम अब 2047 की बात चार सौ पार की बात नहीं कर रहे। दस साल का जुमला अब नहीं चल रहा। जनता जवाब देना चाहती है, मोदी के सिंहासन को खाली करना चाहती है। भूपेश बघेल ने कहा कि चार बार सांसद रहने के बाद सीएम विष्णुदेव साय की उपलब्धि कुछ नहीं है। जब से विष्णुदेव साय सीएम बने हैं बीजेपी कहते हैं सब सांय सांय हो रहा। हां सही है गोबर खरीदी, गोठान, वर्मी कम्पोस्ट बंद हो गया। आत्मानंद में पीएससी में फीस पटाना पड़ेगा, बिजली कटौती हो रही, बेरोजगारी भत्ता बंद हो गया। 18 लाख आवास कहां है पता नहीं। मिट्टी तेल सूंघने को नहीं मिल रहा। जमीन की रजिस्ट्री दारू की कीमत बढ़ गई।
भाजपा में जाते ही पाक साफ हो गए चिंतामणी महाराज
उन्होंने आगे अपने संबोधन में कहा कि केंद्र में कांग्रेस सरकार बनते ही हम 30 लाख नौकरियां तुरंत बेरोजगारों को देंगे तथा प्रत्येक गरीब महिलाओं एवं माताओं को प्रतिवर्ष 1 लाख रुपए देने का कार्य कांग्रेस की सरकार करेगी। उन्होंने भाजपा में प्रवेश करने वाले चिंतामणि महाराज के बारे में कहा की उनका नाम ईडी की लिस्ट में था मगर उनका भाजपा में जाकर धुलाई हो गई भाजपा वाशिंग मशीन का कार्य करती है। भूपेश बघेल ने कहा की भाजपा चंदा लेने का काम करती वो सट्टा खिलाने वालो से भी इलेक्ट्रॉल बॉन्ड के माध्यम से चंदा लिया और तो और कोरोना का टीका बनाने वाली कंपनी और गौ माता का मांस बेचने वाली कंपनियों से भी चंदा लिया है।