जांजगीर-चांपा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े की आम सभा चांपा के भालेराय मैदान में 30 अप्रैल को दोपहर एक बजे से होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े का विशेष विमान से प्रकाश इंडस्ट्रीज रोड स्थित मंडी प्रांगण के हेलीपैड में आगमन होगा। वहां से वे सभा स्थल भालेराव मैदान कार से आएंगे और आम सभा को संबोधित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष खडग़े का जिले में दूसरा प्रवास है। इसके पूर्व में विधानसभा चुनाव के पहले जांजगीर के खोखरा भाटा में आयोजित भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में उन्होंने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की थी और विशाल जनसमुदाय को संबोधित किया था, जिसके कारण जांजगीर-चांपा लोकसभा की सभी आठ विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जीत हुई थी। गौरतलब है कि अनुसूचित जाति के लिए प्रदेश में आरक्षित एकमात्र सीट जांजगीर-चांपा लोकसभा है। इसे ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खडग़े की सभा आयोजित की है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, छत्तीसगढ़ प्रभारी विजय जांगिड़,चंदन यादव, जांजगीर-चांपा लोकसभा प्रत्याशी डॉ. शिव कुमार डहरिया, कोरबा सांसद एवं लोकसभा प्रत्याशी ज्योत्सना चरण दास महंत, प्रदेश के सभी पूर्व मंत्री, प्रदेश पदाधिकारी, विधायक, मोर्चा व प्रकोष्ठों के सभी प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे। कार्यक्रम के लिए लोकसभा प्रभारी अर्जुन तिवारी, जांजगीर-चांपा जिला अध्यक्ष व विधायक अकलतरा राघवेंद्र कुमार सिंह, सक्ती जिला अध्यक्ष दादू जायसवाल, जांजगीर-चांपा विधायक व्यास कश्यप, पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, कसडोल विधायक संदीप साहू, बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे, कार्यकारी जिला अध्यक्ष रमेश पैगवार, नगरीय निकाय व पंचायत पदाधिकारी सहित मोर्चा प्रकोष्ठों के सभी अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को पृथक-पृथक जवाबदारी दी गई है।