रायगढ़। शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर ने आज रोटरी क्लब के संस्थापक अध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में व निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी एसडीएम प्रवीण तिवारी, सुतीक्ष्ण यादव निगम डिप्टी कमिश्नर और अन्य विशिष्टगणों की विशेष उपस्थिति में नटवर स्कूल स्थित रोटरी क्लब चौक में शाम साढ़े बजे आगामी 7 मई को लोकसभा चुनाव में मतदाताओं मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। वहीं इस कार्यक्रम के अन्तर्गत इनर व्हील क्लब ऑफ रायगढ़ सेंट्रल द्वारा आयोजित विगत दिवस चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने उपस्थित सभी लोगों को मतदान जागरूकता के लिए प्रेरित किया व मतदान के महत्व को भी बताए। वहीं बच्चों द्वारा बनाए गए मतदान जागरूकता की प्रेरणात्मक मनभावन तस्वीरों को देखकर मुग्ध हो गए। इसी तरह उपस्थित सभी मतदाताओं ने आगामी 7 मई को लोकसभा चुनाव के महायज्ञ में मतदान करने का संकल्प लिया। इनरव्हील क्लब ऑफ रायगढ़ सेंट्रल द्वारा आयोजित भव्य मतदाता जागरूकता चित्रकला प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रेरणात्मक तस्वीरें बनाने वाले 6 वीं से 12 वीं व के बच्चों व कॉलेज के भी विद्यार्थियों ने भाग लिया व सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इसी तरह अन्य बच्चों को भी सांत्वना पुरस्कार व प्रतियोगिता को भव्यता देने में सभी सहयोगियों को भी प्रमाण पत्र व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं विशिष्ट अतिथियों ने बच्चों द्वारा बनाई गई तस्वीरों का अवलोकन कर मुग्ध हो गए और उनकी उत्कृष्ट प्रतिभा के लिए बधाई दी। क्लब के पूर्व अध्यक्ष उमेश थवाईत ने आगामी 7 मई को अपने मतदान करने वाले 250 कर्मचारियों को एक दिन का अतिरिक्त बोनस देने की घोषणा की है। उनकी इस योजना की निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने बेहद सराहना की साथ ही उपस्थित सभी लोगों ने भी सराहना की। वहीं रोटरी क्लब चौक में आयोजित भव्य कार्यक्रम में संस्थापक – पुरुषोत्तम अग्रवाल, सचिव राजा टॉक, कार्यक्रम अध्यक्ष मनीष जायसवाल, मनोज श्रीवास्तव , पूर्व अध्यक्ष उमेश थवाईत कल्पेश पटेल,बलबीर टुटेजा, विनोद अग्रवाल, मनोज गुप्ता, नयन अग्रवाल, महेश अग्रवाल, इनरव्हील क्लब से अनीता अग्रवाल अध्यक्ष, लक्ष्मी अग्रवाल, नुपूर गुप्ता गुप्ता, राखी देवांगन, श्रुति देवांगन शशि अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही। वहीं संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन रोटरी क्लब संचालक अध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल ने शानदार ढंग से किया।