रायगढ़। गर्मी से राहत पाने हर बार की तरह इस बार भी लोग छपाक छई करने केलो नदी पचधारी एनीकेट पहुंचने लगे हैं,जिससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिल रही है लेकिन दूसरी ओर चोरी और हादसों के क्रम को भी न्यौता मिल गया है क्योंकि हर साल तैराकी से अनजान लोगों की यहां जान जाती हैसाथ ही चोरी की वारदातें भी यहां शुरू हो जाती हैं जिसे देखते हुए जि़ला प्रशासन ने इसे प्रतिबंधित किया है,लेकिन इसका कोई असर पड़ता दिखाई नहीं देता। रविवार को छुट्टी के दिन यहां मेले की तर्ज पर लोगो की भीड़ नजर आई। में गर्मी के बीच नहाने का आनंद लेने बड़ी संख्या में रायगढ़ सहित आसपास के लोग यहां नहाने पहुंचते है,इसी बीच सामानों की सुरक्षा को लेकर कोई पर्याप्त प्रबंध ना होने की वजह से चोर बड़ी आसानी से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं साथ ही प्रतिबंधित स्थल पर भी नहाने से लोग बाज नही आते नतीजतन कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं यहां तक की लोगों की जानें भी जा चुकी हैंज्लेकिन लोग हैं कि मानते नहीं
प्रतिबंध के बावजूद उमड़ती भीड़
पचधारी एनीकट मे हर साल लोगों की जान पानी मे डूबकर हो चुकी है। इसे देखते हुए कुछ साल पहले इस पर प्रतिबंध जिला प्रशासन ने लगाया था। दूसरी ओर इस एनीकट से जल एकत्रित शहर में वितरित किया जाता है यही वजह है कि नहाना व अन्य किसी भी तरह का प्रयोजन करने पर जिला प्रशासन ने प्रतिबंधित किया है, इसके बाद भी लोगो की यह पहली पसंद बना हुआ है।
फेमस हो चुका पचधारी
पचधारी की ख्याति दिन ब दिन बढ़ती जा रही है जिसे देखते हुए लोगो ने कई बार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लाइफ गार्ड व अन्य सुरक्षा उपकरणों की तैनाती की जाने की मांग भी की,लेकिन अब तक यहां कोई भी व्यवस्था नही हो पाई है अगर होती भी है तो वह भी चंद दिनों के लिए।