रायगढ़। शनिवार को कोतवाली थान में स्थानीय महिला द्वारा उसकी नाबालिग लडकी के साथ दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिससे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में रिपोर्टकर्ता ने बताया कि 25 अप्रैल को सज्जाद अली की पत्नी घर आकर उसके मोबाइल पर लडक़ी का आपत्तिजनक फोटो दिखाकर झगड़ा करने लगी। तब महिला अपनी बेटी से पूछी तो उसने बतायी कि 18 अप्रैल के सुबह घर के पीछे खाना बनाने के लिए लकड़ी काट रही थी। तभी वहां बकरी चराने के बहाने से सज्जाद अली आया और डरा धमका कर खाली कमरे में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया और मोबाइल पर अंतरंग फोटो ले लिया था और घटना किसी को नहीं बताने की धमकी भी दिया। बालिका डर और लोक लाज से घटना किसी को नहीं बताई थी। बालिका के घरवालों द्वारा घर परिवार में सलाह मशवरा कर शनिवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। जिससे मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी सज्जाद अली पिता दिलावर हुसैन पर धारा 376, 323,506 आईपीसी, 4 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को तत्काल हिरासत में लिया गया जिससे घटना में प्रयुक्त मोबाइल की जप्ती कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में पेश कर जेल भेजा गया है।
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

By
lochan Gupta
