रायपुर। महादेव ऐप केस में छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से गिरफ्तार एक्टर साहिल खान को मुंबई की कोर्ट ने 1 मई तक पुलिस रिमांड पर भेजा है। साहिल 4 दिन पुलिस कस्टडी में रहेंगे। मुंबई साइबर सेल की स्ढ्ढञ्ज ने महादेव सट्टा ऐप मामले में साहिल को हिरासत में लिया था। मुंबई में मेडिकल के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पुलिस ने साहिल खान को महादेव बेटिंग ऐप में आरोपी बताया है। पुलिस ने मुताबिक साहिल ने इस ऐप को सोशल मीडिया और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर प्रमोट किया।
जगदलपुर से किया गिरफ्तार
मुंबई साइबर सेल ने शनिवार को साहिल खान को जगदलपुर से गिरफ्तार किया। यहां से उन्हें मुंबई ले जाया जाया गया है। वे कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए लगातार अपना लोकेशन बदलते हुए महाराष्ट्र के सीमावर्ती राज्यों से होते हुए छत्तीसगढ़ पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि साहिल एक सट्टेबाजी ऐप वेबसाइट में भागीदार हैं, जो महादेव सट्टेबाजी ऐप नेटवर्क का हिस्सा है। बताया जा रहा है कि साहिल एक सट्टेबाजी ऐप वेबसाइट में भागीदार हैं, जो महादेव सट्टेबाजी ऐप नेटवर्क का हिस्सा है।
वकील ने कहा- रोल लिमिटेड
साहिल के वकील के मुताबिक साहिल एक सेलिब्रिटी है, उनका रोल इसमें बिलकुल लिमिटेड है। जैसा की पुलिस ने कहा की दो हजार सिम कार्ड और बैंक अकाउंट मिले, लेकिन एक भी अकाउंट साहिल के नाम पर नहीं है। साहिल को कोई पैसा नहीं मिला। इन्फ्लुएंसर एग्रीमेंट के मुताबिक साहिल को 3 लाख रुपए हर महीने मिलने थे, लेकिन नही मिले। साहिल ने अपना पासपोर्ट भी जमा कर दिया है। साहिल खान पर बेटिंग साइट चलाने और बेटिंग ऐप प्रमोट करने का आरोप है। मुंबई की माटुंगा पुलिस की महादेव बेटिंग ऐप केस की जांच में साहिल खान का नाम आया था। जिसके बाद स्ढ्ढञ्ज ने हाल ही में साहिल से पूछताछ की थी।
एसआईटी ने पहले भी की थी पूछताछ
मुंबई साइबर सेल की स्ढ्ढञ्ज कुछ वित्तीय और रियल एस्टेट कंपनियों और विवादास्पद महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटरों के बीच कथित अवैध लेनदेन की जांच कर रही है। मामले में पुलिस की ओर से दर्ज स्नढ्ढक्र के मुताबिक, घोटाला लगभग 15 हजार करोड़ रुपए का है। मामले में साहिल खान और 31 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ जांच चल रही है। पुलिस के मुताबिक, जांच में उनके बैंक खाते, मोबाइल फोन, लैपटॉप और सभी तकनीकी उपकरणों की जांच शामिल है। आगे की जांच जारी है। साहिल खान पर लॉयन बुक ऐप को प्रमोट करने और इवेंट्स अटेंड करने का आरोप लगा है। लॉयन बुक को प्रमोट करने के बाद उन्होंने बतौर पार्टनर लोटस बुक 24/7 ऐप लॉन्च किया। साहिल ऐप को बढ़ावा देने के लिए अपने रौब का इस्तेमाल करते थे। वे सिलेब्रिटीज को बुलाते थे और ग्रैंड पार्टियों का आयोजन करते थे। फिलहाल मामले की जांच जारी है. जल्द ही पुलिस केस में कई और बड़े पहलुओं को सामने ला सकती है।