जशपुरनगर। वर्ष 2020 में प्रारम्भ हुए संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी के प्रथम बैच में 12 बच्चों ने छ्वश्वश्व रू्रढ्ढहृ की परीक्षा दी थी जिसमें से तीन बच्चों अनिशा एक्का,श्लेष विजय पैंकरा एवं निरंजु मिंज ने बेहद कठिन मानी जानी वाली इस परीक्षा को पास कर एक उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त की है।अब ये बच्चे छ्वश्वश्व एडवांस की तैयारी करेंगे और आई आई टी में प्रवेश प्राप्त करने की पात्रता प्राप्त करने की ओर अग्रसर होंगे।इस उपलब्धि पर कलेक्टर जशपुर डॉ रवि मित्तल,सीईओ जिला पंचायत अभिषेक कुमार,एस डी एम कुनकुरी नंदजी पांडे, प्राचार्य संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर एवं नोडल अधिकारी यशस्वी जशपुर विनोद गुप्ता,प्राचार्य संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी वाई आर कैवर्त ने बच्चों एवं शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।