रायगढ़। जिले के घरघोड़ा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बरौद खदान के पुराने सम में डूबने से एक एसईसीएल कर्मचारी की मृत्यु के मामले में कोयला मजदूर सभा के महामंत्री ने प्रबंधन को पत्र लिखा है। मूल रूप से एसईसीएल के महाप्रबंधक को संबोधित इस पत्र में मृतक के आश्रितों को 50 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग की गई है। कोयला मजदूर सभा के जिला महामंत्री ज्योति कुमार अकेला के लेटर पैड पर लिखे गए इस पत्र में कहा गया है कि बारौद खदान के अंदर ओल्ड सम में डूब रहे अपने साथियों को बचाते हुए उमाकांत यादव एवं नेहरू चौहान की मृत्यु हो गई। महामंत्री ने कहा है कि दोनों साथियों की जान उनके दोस्त को बचाने के प्रयास में चली गई। इसलिए मजदूर सभा की ओर से दोनों दिवंगत कामगारों को शहीद घोषित किए जाने की मांग की गई है। इस पत्र की कॉपी प्रशासन के सर्व संबंधितों को भी प्रेषित किया गया है।