रायपुर। रायपुर कलेक्टर ने चुनाव ड्यूटी में बिना सूचना दिए अनुपस्थित रहने वाले 3 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने तीनों के निलंबन का आदेश जारी किया है। जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला सोने सिल्ली के सहायक शिक्षक जानू ध्रुव, कार्यालय उप संचालक उद्यान में पदस्थ सहायक ग्रेड नितेश तुरकने और कार्यालय आदिम जाति रायपुर में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 राकेश सिंह ध्रुर्वे शामिल है। जिला प्रचायत सीईओ विश्वदीप ने बताया कि, तीनों कर्मचारी ट्रेनिंग के दौरान नहीं आ रहे थे। उन्हें इस संबंध में फोन और अन्य माध्यमों से भी संपर्क किया गया। ट्रेनिंग में शामिल होने के लिए चेतावनी पत्र भी जारी किया गया था, लेकिन उनकी ओर से कोई पत्र या अनुपस्थित होने की जानकारी नहीं दी गई। जिसके बाद उनके निलंबन का आदेश जारी किया गया है। रायपुर लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान होना है। आज रायपुर कलेक्टर ने लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली मतदान बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं। साथ में रायपुर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा अन्य अधिकारी भी उनके साथ मौजूद है। इससे पहले रायपुर कलेक्टर 300 से अधिक बूथों का दौरा किया। कलेक्टर ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों में कूलर, पंखा, बिजली और पेयजल की अच्छी व्यवस्था हो, ताकि रात में रुकने वाले मतदान दल को असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में मतदाताओं को लाइन लगने पर थकावट न हो, इसके लिए बैंच लगाया जाएं। और घूप से बचने के लिए टेंट की व्यवस्था की जाए।