रायगढ़। शहर के पंडरीपानी पूर्व में स्व प्रकाश थवाईत की स्मृति में पावन संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन आगामी 10 मई से 18 मई तक दोपहर साढ़े तीन बजे से प्रभु इच्छा तक पंडरीपानी पूर्व, लक्ष्मी जनरल स्टोर्स मेन रोड पर होगा। वहीं व्यासपीठ पर कटगी शिवरीनारायण धाम के कथावाचक पंडित हरीश शर्मा विराजित होकर अपने दिव्य प्रवचनों से श्रद्धालुओं को निहाल करेंगे। कार्यक्रम के आयोजक श्रद्धालु लक्ष्मी प्रसाद व श्रीमती आशा थवाईत ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन के अंतर्गत आगामी 10 मई को दोपहर 3.30 बजे कलश यात्रा, 11मई वेदी पूजन, श्रीमद्भागवत महात्म्य, 12 अवतार वर्णन, परीक्षित जन्म, परीक्षित श्राप 13 को जड़ भरत चरित्र, प्रहलाद चरित्र, नरसिंह अवतार, 14 गजेंद्र मोक्ष, वामन अवतार, श्रीराम जन्म, श्री कृष्ण जन्म, 15 मई पूतना मोक्ष, बाललीला, गोवर्धन पूजा, महारास 16 को मथुरा गमन, उद्धव चरित्र, श्रीकृष्ण रुक्मिणी विवाह, 17 मई को राजसूय यज्ञ, सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष व 18 मई को गीता पाठ, तुलसी वर्षा, हवन पूर्णाहुति व महाभंडारा होगा।
सात दिवसीय पावन संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आयोजन को भव्यता देने में आयोजक लक्ष्मी प्रसाद थवाईत, श्रीमती आशा थवाईत, व्यवस्थापक रविंद्र थवाईत राजू, श्रीराधाकृष्णमंडली एवं समस्त ग्रामवासी पंडरीपानी पूर्व के श्रद्धालुगण जुटे हैं।