धरमजयगढ़। जिले में एक बार फिर से गौ वंश की हत्या करते हुए उसका मीट खाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने सम्बंधित सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि कुछ महीने के भीतर जिले में इस तरह की दूसरी बड़ी वारदात हुई है।
रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत सुदूर ग्रामीण इलाके में हुई इस जघन्य कांड के बारे में रिपोर्टकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया है कि ग्राम कदमढोढी थाना कापू का रहने वाला हूं। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि बीते दिनांक 24 अप्रैल को रात्रि करीब 12-01 बजे मार्शल कुजूर, नोना कुजूर, जारसेल कुजूर, संतोष खेस, बबलू कुजूर, कार्तिक एक्का, संतराम मिंज सभी निवासी ग्राम कदमढोढी, गोहेसिलार ने नोना कुजूर के गाय को हकालते मारते पीटते हुए ले जाकर ग्राम कदमढोढी के एक खेत में गढ्ढा जंगल के पास मारकर काट के मांस को खा दिये है। इस संबंध में प्रार्थी के लिखित आवेदन पर से अपराध धारा छ.ग.कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 5,10,11 एवं पशु क्रुरता अधिनियम 2004 की धारा 11 का होना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। इस पूरे घटनाक्रम के संबंध में आधिकारिक पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वारदात में संलिप्त सभी 7 आरोपियों को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पैसों की आवश्यकता के कारण इस घटना को अंजाम दिया है। विदित है कि कुछ समय पहले धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत इसी तरह की घटना सामने आई थी। जिसमें शामिल सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया था।