रायपुर। रायपुर पुलिस ने 22 अप्रैल को आईपीएल सट्टेबाजी में गिरफ्तार आरोपी से मिले इनपुट के आधार पर गोवा में रेड की। इस दौरान बड़े सट्टा गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इन सट्टेबाजों का एशिया के मिडिल ईस्ट के एक देश यूएई से भी कनेक्शन निकला है। इस गिरोह के मास्टरमाइंड फ्लैट में सट्टा खिला रहे सटोरियों पर पल-पल कैमरे से निगरानी रखते थे। फिलहाल इस मामले में पुलिस गोवा से 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर रायपुर लाई है। एएसपी क्राइम संदीप मित्तल ने बताया कि 22 अप्रैल को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को एक इनपुट मिला था। सूचना मिली थी कि गंज थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति मोबाइल फोन से सट्टा खेल रहा है। पुलिस ने आरोपी को ट्रेस करते हुए पकड़ लिया। जब उसके मोबाइल फोन को चेक किया गया तो गोवा के कई नंबर मिले। इसी के आधार पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई। रायपुर पुलिस की एक टीम दूसरे मामले में पहले से महाराष्ट्र में मौजूद थी। फौरन टीम को गोवा रवाना किया गया। आरोपियों की लोकेशन गोवा के एमवीआर होम्स के फ्लैट में मिली। पुलिस ने फ्लैट में घुसकर कार्रवाई की। इस दौरान वहां 8 लोग मौजूद थे, जो लैपटॉप और मोबाइल फोन से पूरा सेटअप बनाकर सट्टा ऑपरेट कर रहे थे।
10 करोड़ के लेन-देन के पुख्ता सबूत मिले
पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करके रायपुर ले आई। इनके पास से 4 लैपटॉप, 1 कैमरा, कैलकुलेटर, 27 मोबाइल फोन (7 सील पैक फोन), 1 राउटर, 11 एटीएम कार्ड, पासबुक समेत लाखों का सामान जब्त किया गया है। पुलिस को आरोपियों के पास से करीब 10 करोड़ रुपए के लेनदेन के पुख्ता सबूत मिले हैं।
गोवा से पकड़े गए 8 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सटोरिए
छत्तीसगढ़ पुलिस रायपुर लेकर आई; यूएई से भी कनेक्शन
