रायगढ़। सडक़ हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बेरलिया निवासी निलेश तिग्गा पिता सुरजन तिग्गा (35 वर्ष) रोजी-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। ऐसे में विगत रविवार को सुबह मजदूरी करने गया था, जहां से दोपहर बाद घर आ गया और शाम को रामपुर निवासी अपने दो दोस्तों के साथ बाइक में मछली पकडऩे के लिए चला गया। इस दौरान जब रविवार को रात तक घर नहीं पहुंचा तो सोमवार को उसके परिजन खोजबीन शुरू किए, जिससे पता चला कि भेलवाटिकरा मुख्य मार्ग किनारे घायल हालत में पड़ा था, जिससे उसे एम्बुलेंस के माध्यम से मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां उपचार चल ही रहा था कि बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने गुरुवार को मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
सडक़ दुर्घटना में घायल युवक की मौत
By
lochan Gupta