रायगढ़। रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिन एरिया में पार्किंग ठेकेदार द्वारा यात्रियों से बदसलुकी के साथ अवैध वसूली किए जाने के मामले में रेलवे विभाग द्वारा 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए टेंडर निरस्त करने की चेतावनी दी है।
उल्लेखनीय है कि रायगढ़ रेलवे स्टेशन में विगत कई माह से सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है, जिसके चलते यहां की पार्किंग व्यवस्था बदहाल है। ऐसे में सायकल स्टैंड का ठेकेदार द्वारा बेजा फायदा उठाते हुए स्टेशन आने वाले यात्रियों से बदसलुकी करते हुए अवैध उगाही किया जाता है। जिसकी शिकायत मिलने के बाद रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये इसकी जांच कराई गई, जिसमें सही पाए जाने पर पार्किंग संचालक पर 25 हजार रुपए का अर्थदण्ड आरोपित किया गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर भविष्य में इस तरह की शिकायतें मिलती है तो कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने के साथ ही पार्किंग टेंडर को भी निरस्त किया जाएगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि स्टेशन के पार्किंग स्टैंड का लगातार औचक निरीक्षण कर इसकी जानकारी दिया जाए, ताकि यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्टेशनों में यात्रियों के वाहनों के सुरक्षित पार्किंग व्यवस्था के लिए पार्किंग स्टैंड का प्रावधान है, जहां वे यात्रा के दौरान निर्धारित शुल्क का भुगतान कर अपने वाहनों को खड़ा कर निश्चिंत यात्रा कर सके। साथ ही पार्किंग के बेहतर संचालन के लिए रेलवे अधिकारियों द्वारा नियमित निरीक्षण भी किया जाता है ताकि यात्रियों को अपनी वाहनों को रखने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
रेलवे ने पार्किंग संचालक पर ठोंका 25 हजार का जुर्माना
ड्रॉप एंड गो एरिया में भी कर रहे थे अवैध वसूली
