रायगढ़। शहर के बीच गद्दी चौक स्थित ट्रांसफार्मर में गुरुवार की सुबह अचानक आग लग गई। इस दौरान देखते ही देखते आग इतनी तेज हो गई कि उसे बुझाने के लिए दो दमकल की गाडिय़ां मंगानी पड़ी, तब कहीं जाकर घंटों बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसके चपेट में आने से एक बाइक व एक मकान का दरवाजा भी जल गया है।
गौरतलब हो कि गुरूवार की सुबह शहर के गद्दी चौक में उस वक्त अफरा-तफरी फैल गई। जब अचानक स्व. सेठ किरोड़ीमल के परिवार वालों के घर के सामने लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते यह आग इतनी फैल गई कि वहां खड़ी मोटर सायकल व पास में स्थित एक घर के दरवाजे भी जलने लगा। जिससे जानकारी होते ही आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड तथा बिजली विभाग को दिया। जिससे विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल लाईट बंद किया, लेकिन तब आग भयावह रूप पकड़ लिया था।
ऐसे में दो दमकल मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास करने लगी, लेकिन आग तेज होने के कारण करीब दो घंटे तक पानी की बौछारे मारने के बाद बुझाया जा सका। साथ ही एक साथ दो-दो ट्रांसफार्मर में आग लगने से आसपास के व्यपारियों में अपरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया, जिससे कई व्यवसायी अपना दुकान बंद करने लगे थे। साथ ही चौक होने के कारण पुलिस द्वारा चारों तरफ से रास्ता ब्लाक कर दिया गया था, ताकि कोई इधर नहंीं आ सके, वहीं बताया जा रहा था, कि अगर समय रहते दमकल नहीं पहुंचती तो ट्रंासफार्मर फट जाता, जिससे कई दुकानों के साथ-साथ आमजन भी इसके चपेट में आ जाते। हालांकि दोपहर करीब एक बजे तक आग पूरी तरह बूझ गया, इसके बाद सुधार कार्य में बिजली विभाग के कर्मचारी जुट गए, वहीं अलग-अलग क्षेत्रों में दूसरे तरफ से लाईट चालू किया गया, लेकिन मुख्य मार्केट में लाईट बंद रही, ऐसे में रात करीब 8 बजे तक नया ट्रांसफार्मर लगने के बाद बिजली व्यवस्था बहाल हो सकी।
कचरे के चलते लगी आग
गौरतलब हो कि गद्दी चौक स्थित ट्रांसफार्मर के नीचे हर-हमेशा आसपास के व्यवसायियों द्वारा कचरा जमा किया जाता है, जो आए दिन सुबह में उठाव होता है, लेकिन 10 बजे के आसपास जब व्यवसायी दुकान खोलते हैं तो दोबारा कचरे को डंप कर देते हैं, जिसे निगम द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता और पूरे दिन ट्रांसफार्मर के नीचे कचरा पड़ा रहता है। ऐसे में गुरुवार को भी सुबह में दुकान खुलने के बाद बड़ी मात्रा में कचरा डंप हो गया था, इस दौरान अचानक ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकल कर कचरे में गिर गया, जिससे आग पकड़ते हुए पहले केवल जलने लगा और देखते ही देखते एक-एक कर दोनों ट्रांसफार्मर में आग लग गई। ऐसे में अगर यहां कचरा डंप नहीं होता तो आज इतनी बड़ी आगजनी होने से बच सकती थी।
शहर के गद्दी चौक पर ट्रांसफार्मरों में लगी भीषण आग
एक मोटर सायकल जलकर हुई खाक, ट्रांसफार्मर के नीचे कचरे से फैली आग की लपटें, दमकल विभाग ने घंटों मशक्त के बाद पाया आग पर काबू, आसपास के क्षेत्र में करीब 12 घंटे तक रही बिजली गुल
