बिलासपुर। यात्रियों के सुरक्षित और भयमुक्त यात्रा सुनिश्चित करने की दिशा में मंडल संरक्षा विभाग द्वारा बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के साथ ही साथ यात्रियों की हर संभव सहायता भी रेलवे सुरक्षा बल द्वारा किया जा रहा है। आज दिनांक 25.04.2024 को रेलवे सुरक्षा बल उमरिया चौकी को गाड़ी संख्या 15231 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस के कोच नंबर एस 03 में महिला यात्री विभा सिंह का एक काले कलर का बैग छूटने की सूचना आरपीएफ सुरक्षा नियंत्रण कक्ष से मिलने पर उमरिया स्टेशन ड्यूटी में तैनात आरक्षक एस.पी.शुक्ला द्वारा गाड़ी के उमरिया प्लेटफार्म में समय 08.30 बजे आने पर एस 03 कोच को अटेंड किया गया तथा बर्थ नंबर 40 में सफर कर रहे अन्य यात्री द्वारा पूछताछ के दौरान बताए अनुसार बैग उतारा गया तथा महिला यात्री को सूचित किया गया। उक्त महिला यात्री के उमरिया चौकी में उपस्थित होने पर महिला यात्री के बताए अनुसार बैग एवं उसमें रखे सामानों की जानकारी के अनुसार बैग के अंदर एक रियलमी मोबाइल, एक जोड़ी सोने के कंगन, एक नग हार , अंगूठी एवं नगद 1040/- रुपए कुल कीमत 450000/-(साढ़े चार लाख रूपये ) सही सलामत महिला को सुपुर्द किया गया। जिसपर महिला ने रेलवे प्रशासन का धन्यवाद किया गया।