बिलासपुर। गर्मी के दिनों में पानी की अधिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर मंडल रेल प्रशासन द्वारा जहां अपने सम्माननीय रेल यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशनों पर साफ एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था वॉटर कूलर एवं वॉटर नल के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है, साथ ही समाज सेवी संस्थाओं एवं संगठनो को भी नि:शुल्क प्याऊ खोलने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। गर्मी के दिनों में यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए पेयजल की अधिक आवश्यकता होती है इसलिए स्वच्छ पेयजल की समुचित इंतजाम मंडल के सभी प्रमुख स्टेशन में किए गए हैं ।
सामान्यत: स्वयंसेवी, सामाजिक संस्थाएं एवं एनजीओ सक्रियता के साथ सामाजिक कार्यों एवं सेवा कार्यों का संचालन करते हैं। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुये मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय के मार्गदर्शन में स्टेशनों में पेयजल की अतिरिक्त आवश्यकता की पूर्ति हेतु पानी के प्याऊ का संचालन सुनिश्चित करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है। रायगढ़, बाराद्वार, चाम्पा, शहडोल व उमरिया स्टेशनों पर समाज सेवी संस्थाओं द्वारा प्याऊ के माध्यम से यात्रियों को नि:शुल्क शीतल जल पिलाने का कार्य किया जा रहा है।
मंडल रेल प्रशासन द्वारा धार्मिक, सामाजिक सेवा संगठनों/संस्थानो से आग्रह किया जा रहा है कि वे इस यात्री हित पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकते हैं। मंडल के विभिन्न स्टेशनों में यात्रियों को स्वच्छ एवं शीतल जल पिलाने के लिए प्याऊ खोलने के इक्छुक संस्थानों/व्यक्ति संबन्धित स्टेशन के वाणिज्य निरीक्षक/ स्टेशन प्रबंधक से संपर्क कर सकते हैं । वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह द्वारा पत्र के माध्यम से प्याऊ खोलने हेतु तुरंत अनुमति देने हेतु सर्वसंबंधितों को निर्देशित किया गया है।