रायगढ़। पार्थिवी अघरिया महिला मंच के तत्वाधान में हनुमान जयंती के अवसर पर सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। अघरिया महिला मंच अध्यक्ष सावित्री प्रभात कमल पटेल के निवास पर मंच से जुड़ी महिला सदस्य सुन्दरकाण्ड पाठ हेतु शाम 4 बजे एकत्र हुई और श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ प्रभु हनुमान की आराधना हेतु सुंदर काण्ड का सामूहिक पाठ किया गया।अध्यक्ष सावित्री प्रभात कमल पटेल ने कहा यह आयोजन आने वाली पीढ़ी को राम भक्त हनुमान की आराधना के जरिए भक्ति एवं आस्था का महत्व बताने के लिए किया गया है। इस दौरान रूपा पटेल,डॉ नमिता पटेल, आकांक्षा पटेल, उर्मिला पटेल, पुष्पलता पटेल, गायत्री पटेल, भगवती पटेल, पद्मिनी पटेल सहित बहुत से लोगो की मौजूदगी रही।