खरसिया। श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर खरसिया नगर में श्री सियाराम सखा मंडल हनुमान सेवा समिति द्वारा बहुत ही भव्य आयोजन किया गया जिसमे भगवा रंग की मशहूर गायिका शहनाज अख्तर एवं कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं कुमार विशु ने भक्तो को भक्तिरस गंगा में डूबा दिया । रात्रि 3 बजे तक भक्तो को भीड़ भजनों में झूमती रही । विधायक उमेश पटेल छत्तीसगढ़ ट्रैफिक एआईजी संजय शर्मा गिरधर गुप्ता महेश साहू कमल गर्ग सहित कई गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी पहुंचे बाबा के दरबार। सुबह निशान यात्रा निकाली गई वही बुधवार को 21 हजार पुष्पों से हनुमान जी का महा अभिषेक कर अर्चना की गई । रात्रि महा भंडारा में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया । शहनाज अख्तर ने छुम छूम छन न बाजे पंडा कराए रहो पूजा माता है गोरा पिता है महेश भोला नई माने सभी प्रसिद्ध भजन गाया वही कुमार विशु ने भला किसी का कर ना सको , कभी प्यासे को पानी , लोट के आजा हनुमान जेसे भजनों से प्रभु को रिझाया । शाहनाज अख्तर ने मनोज गोयल एवं सखा मंडल की पूरी टीम का आभार वयक्त किया। वही पूरे नगर के लोगो ने श्री सियाराम सखा मंडल के द्वारा किए गए इस शानदार आयोजन की बहुत प्रसंशा की । वही बाबा का दरबार कोलकाता से आए कलाकारों द्वारा सजाया गया लाइट और चॉकलेट फूलों से सजा मंदिर काफी मनमोहक दृश्य रहा । अमित अग्रवाल कोरबा विनय अग्रवाल रायपुर ने बाबा के भजनों से कार्यक्रम की शुरुवात की वही वृंदावन से पधारे पूजनीय परम श्रद्धेय महाराज श्री राजू जी द्वारा महा अभिषेक करवाया गया जिसमे 21 जोड़ो ने 21000 पुष्पों से अभिषेक किया । विधायक उमेश पटेल ने कहा श्री सियाराम सखा मंडल के युवा साथी निरंतर बड़े आयोजन धार्मिक कार्य करते आ रहे है मेरी बहुत बहुत शुभकामनाएं है सभी साथियों को जो धार्मिक कार्यों में अपना योगदान दे रहे है।