रायपुर। राजधानी रायपुर की पुलिस ने पश्चिम बंगाल से 8 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। ये सट्टेबाज रेड्डी अन्ना एप से सट्टे का संचालन करते थे। पुलिस को ये जानकारी रायपुर में एक सट्टेबाज के घर में रेड मारने के दौरान मिली। जिसके बाद पुलिस ने कोलकाता से इन्हें पकड़ लिया। हालांकि रायपुर का मुख्य सट्टेबाज फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम यूनिट को गंज थाना इलाके में एक व्यक्ति के मोबाइल से सट्टा खिलाने की सूचना मिली। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो समता कॉलोनी के रहने वाले मोहित सोमानी का नाम आया। पुलिस ने आरोपी मोहित सोमानी के घर जाकर रेड कार्यवाई की। यहां पर पुलिस को न्यू टाउन गोलाबारी पश्चिम बंगाल के कोलकाता से सट्टा संचालन की जानकारी मिली। हालांकि मोहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वहां पर रेड मारकर 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी जयप्रकाश जोशी, प्रफुल्ल मार्टिन, फैलिक्स मारियान, आशीष हैरी, रेशू कुमार, सोहन सेन, प्रकाश वधवाणी और किशन सबनानी है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 5 लैपटॉप और 36 मोबाइल फोन जब्त किए है।