बिलासपुर। समपार फाटक पर होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सडक़ उपयोग कर्ताओं में सुरक्षित समपार फाटक पार करने के दौरान ली जाने वाली सावधानियों एवं नियमों के प्रति जागरूकता लाने विभिन्न विभागों के समन्वय के साथ मंडल संरक्षा विभाग द्वारा दिनांक 22 अप्रैल से 01 मई 2024 तक 10 दिनों का विशेष संरक्षा अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री साकेत रंजन के नेतृत्व में योजनाबद्ध तरीके से प्रत्येक दिन संरक्षा सलाहकारों, नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों, स्काउट-गाइड, तथा विभिन्न विभागों के पर्यवेक्षकों तथा रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों द्वारा मंडल के विभिन्न समपार फाटकों में राहगीरों तथा फाटक के आसपास के गाँवों के नागरिकों को संरक्षा जागरूकता से संबन्धित पम्पलेट देकर संरक्षा नियमों का पालन करते हुये सुरक्षित ढंग से फाटक पार करने का परामर्श दिया जा रहा है। मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों के यात्री उद्घोषणा प्रणाली द्वारा सुरक्षित फाटक पार करने के नियमों की जानकारी दी जाती है। देकर जागरूकता का संदेश प्रसारित किया जा रहा है। सेमिनार व नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर संरक्षा जागरूकता का संदेश प्रसारित किया जाएगा।
इस अभियान के तहत संरक्षा सलाहकारों तथा नागरिक सुरक्षा निरीक्षक व विभिन्न विभागों के पर्यवेक्षकों द्वारा कल्याणपुर फाटक, जयरामनगर फाटक, कोरबा स्थित सर्वमंगला फाटक, ढुलेना फाटक, शहडोल स्थित पुरानी बस्ती फाटक, उदियारोड समपार फाटकों में यह अभियान चलाया गया। इस दौरान पैदल जाने वाले नागरिकों, मोटर साइकिल चालकों, ट्रक एवं डंपर चालकों तथा राहगीरों को पैंपलेट बाँटकर, स्लोगन तथा परामर्श देकर जागरूक किया गया। साथ ही समपार फाटक पार करते समय गाडी को धीमा चलाने, सिग्नल हरा होने पर ही आगे बढने, फाटक बंद हो तो खुलने का इंतजार करने तथा फाटक पार करते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने का भी परामर्श दिया गया।
रेल्वे का विशेष संरक्षा अभियान!
मंडल के विभिन्न फाटकों पर सुरक्षित ढंग से फाटक पार करने का दिया जा रहा है परामर्श
